IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि टीम इंडिया के बल्लेबाज पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 180 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस मैच में गिल भी कुछ खास नहीं कर सके थे और 31 रन बनाकर आउट हो गए थे।
बड़ी पारी खेलने में नाकाम हुए गिल
एडिलेड टेस्ट मैच में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल एडिलेड टेस्ट मैच में अच्छे टच में नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वो एडिलेड में एक बड़ी पारी खेल सकते हैं लेकिन तभी वो एक गेंद पर गच्चा खा गए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उन्होंने 51 गेंदों में 31 रन बनाए। अपनी इस पारी में 5 चौके लगाए थे।
Shubham Gill departs for 31 after a solid start, but Boland strikes!
---विज्ञापन---India tumbles from 69/1 to 81/4 🤯 #INDvsAUS pic.twitter.com/8X5ke4Ab9s
— Ayush Bisht Sports (@ayushbisht1290) December 6, 2024
गिल के लिए काल बना ये गेंदबाज
स्कॉट बोलैंड शुभमन गिल के लिए काल बनते जा रहे हैं। जितनी भी बार गिल का सामना स्कॉट बोलैंड से हुआ है, उतनी बार वो फेल हुए हैं। इस मैच में भी गिल को स्कॉट बोलैंड ने ही आउट किया। इससे पहले भी दो बार गिल का सामना बौलेंड से हुआ है और दोनों बार उन्होंने गिल को अपना शिकार बनाया है।
Shubman Gill In Tests In 2023 & 2024
21(18)
5(15)
128(235) [Ahmedabad]
13(15)
18(19)
6(11)
10(12)
29*(37)
2(12)
26(37)
23(66)
0(2)
34(46)
0(9)
0(8)
30(72)
23(31)
1(4)
31(51) 😭😭Give me freedom
Give me fire
Give me flat pitch, Ahmedabad
Or I will retire 😭 pic.twitter.com/FXeEa02IBy— ` (@rahulmsd_91) December 6, 2024
जोश हेजलवुड की जगह मिला था स्कॉट बोलैंड को मौका
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पर्थ टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी जगह पर स्कॉट बोलैंड को मौका मिला था। स्कॉट बोलैंड अपनी लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं। एडिलेड से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में हुई एशेज सीरीज के दौरान खेला था। उन्हें 519 दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में मौका मिला है।