---विज्ञापन---

ICC Test क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए 4 खिलाड़ी नामांकित, लिस्ट में महज 1 भारतीय शामिल

Icc Men's Test Cricketer Of The Year: आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए 4 खिलाड़ी नामांकित हुए हैं। जिसमें एक भारत, 2 इंग्लैंड और एक श्रीलंका का खिलाड़ी शामिल है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 30, 2024 14:25
Share :
Icc Men's Test Cricketer Of The Year
Icc Men's Test Cricketer Of The Year

Icc Men’s Test Cricketer Of The Year: आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए 4 खिलाड़ी नामांकित हुए हैं। जिसमें एक भारत, 2 इंग्लैंड और एक श्रीलंका का खिलाड़ी शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में इन चारों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत की तरफ से इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल हैं। बुमराह ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में काफी धमाल मचाया है।

जसप्रीत बुमराह ने मचाया धमाल

एक कैलेंडर ईयर में इस बार जसप्रीत बुमराह का धमाल देखने को मिला है। बुमराह ने इस साल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 71 विकेट चटकाए हैं। इन दिनों बुमराह ऑस्ट्रेलिया में काफी खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं। अभी तक इस सीरीज में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने 5 विकेट चटकाए थे।

---विज्ञापन---

जो रूट

एक कैलेंडर ईयर में इस बार जो रूट ने 17 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए रूट ने 1556 रन बनाए हैं। जिसमें 6 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड के बाहर भी रूट का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। पाकिस्तान के खिलाफ इस साल रूट ने 262 रन की यादगार पारी खेली थी। जो उनका टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक था।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऋषभ पंत की गलती पड़ गई भारी, हार के बाद रोहित भी दिखे नाखुश

कामिंडू मेंडिस

श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज कामिंडू मेंडिस ने भी इस साल काफी प्रभावित किया है। एक कैलेंडर ईयर में इस बार कामिंडू मेंडिस ने 9 मैचों में 1049 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 74.92 का रहा है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ कामिंडू मेंडिस ने दो मैचों में लगातार 2 दोहरे शतक लगाए थे।

हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इस साल कैलेंडर ईयर में 12 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक ने 1100 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 55 का रहा है। जिसमें तीन अर्धशतक और एक तिहरा शतक शामिल है।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, अब क्या है भारत का प्लान?

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 30, 2024 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें