IND vs AUS: सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के टक्कर में फिलहाल कोई दूसरी टीम नहीं नजर आ रही है। हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की मौजूदगी टीम इंडिया को बहुत अच्छा बैलेंस देती है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने एक बहुत बड़ा फैसला किया। जिसके कारण ही अब टीम इंडिया को एक और मैच विनर खिलाड़ी मिल गया है।
Well Played, Axar Patel – Important 27 runs from 30 balls in the context of the game 👌 pic.twitter.com/DIfjisIbCq
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 4, 2025
गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने बदल दी इस खिलाड़ी की किस्मत
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने अक्षर पटेल को नंबर 5 पर बल्लेबाजी कराने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के इस फैसले के कारण अब अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर बन गए हैं। पटेल अब गेंद के साथ ही साथ बल्ले से भी लगातार अहम योगदान दे रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पटेल ने गेंद के साथ ग्लेन मैक्सवेल का अहम विकेट झटका। उसके बाद नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 27 रन बनाए। भले ही ये पारी छोटी हो लेकिन अहम मौके पर आई है। अक्षर इसके साथ ही बतौर फील्डर भी टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं।
लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं अक्षर पटेल
सेमीफाइनल से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले दोनों का जलवा दिखाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने बल्ले के साथ 42 रन बनाए तो वहीं गेंद के साथ भी 32 रन देकर 1 विकेट झटका। पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर 3 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं गेंद के साथ उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भी अक्षर पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किया था। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी इस खिलाड़ी ने मध्यक्रम में आकर शानदार बल्लेबाजी और गेंद के साथ भी जरूरत के समय विकेट चटकाया।
ये भी पढ़ें: कई महीनों से नहीं मिली है शाकिब अल हसन को सैलरी, जानें क्या है कारण?