KKR IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 में अब बुरी तरह से फंस चुकी है। 8 मैचों में मिली 5 हार के बाद टीम की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चली है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर को अपने ही होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ शर्मसार होना पड़ा। केकेआर के अभी कुल 6 पॉइंट हैं और डायरेक्ट अंतिम चार का टिकट हासिल करने के लिए कम से कम 16 पॉइंट होने चाहिए। कोलकाता के लिए सिर्फ एक चीज अभी अच्छी है और वो है टीम का प्लस में मौजूद नेट रनरेट। आइए आपको बताते हैं पांच मैचों में हार के बाद कैसे केकेआर कटा सकती है प्लेऑफ का टिकट।
कैसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट?
कोलकाता नाइट राइडर्स को अगर डायरेक्ट प्लेऑफ का टिकट चाहिए तो टीम को अगले छह मैचों में से 5 मुकाबले में जीत का स्वाद चखना होगा। केकेआर अगर 5 मैच जीतने में सफल रहती है, तो टीम के कुल पॉइंट 16 हो जाएंगे और इस स्थिति में टीम अंतिम चार में पहुंच जाएगी। हालांकि, केकेआर की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह इतना आसान नजर नहीं आता है। मगर साल 2014 में कोलकाता कुछ ऐसा ही कारनामा पहले भी कर चुकी है। शुरुआती 7 मैचों में सिर्फ 2 जीत दर्ज करने के बाद केकेआर ने लगातार 9 मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
🚨Updated playoff qualification probability for all teams after KKR vs GT match 🚨
– GT: 89% ⬆️
– DC: 77%
– LSG, PBKS, RCB: 66%
– MI: 34%
– KKR: 11% ⬇️
– SRH: 6%
– RR, CSK: 2% #KKRvsGT #KKRvGT pic.twitter.com/sm9rX0RUEF---विज्ञापन---— Cricketism (@MidnightMusinng) April 21, 2025
14 पॉइंट पर फंसेगा पेंच
कोलकाता नाइट राइडर्स अगर बचे हुए छह मैचों में से 4 में जीत हासिल करती है, तो टीम के कुल पॉइंट 14 हो जाएंगे। इस स्थिति में नेट रनरेट का रोल काफी अहम हो जाएगा। केकेआर के साथ अच्छी बात यह है कि टीम का नेट रनरेट अभी प्लस में है। हालांकि, कोलकाता को यह सुनिश्चित करना होगा कि बचे हुए मैचों में डिफेंडिंग चैंपियन किसी भी मुकाबले में बुरी तरह से ना हारे, जिसकी वजह से टीम का नेट रनरेट बिगड़ जाए।