Hilarious Catch Video: क्रिकेट के मैदानों से दिलचस्प नजारे सामने आते रहते हैं। आईपीएल के बीच इसी तरह का एक दिलचस्प नजारा घरेलू क्रिकेट लीग असवानी क्रिकेट कप (ACC) के दौरान देखने को मिला। जहां एक दर्शक बॉल को कैच करते हुए नीचे गिरने वाला था। हालांकि समय रहते उसे साथियों ने 'कैच' कर लिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
कैच करते समय बिगड़ा संतुलन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाएं हाथ का बल्लेबाज गेंद आने पर छक्का जड़ता है। इसके बाद गेंद काफी देर तक हवा में रहती है और स्ट्रेट की ओर स्टेंड्स में चली जाती है। यहां एक दर्शक फुर्ती दिखाता है और बॉल को कैच कर लेता है, लेकिन उसी समय उसका संतुलन बिगड़ जाता है।
तभी उसके साथी भी हरकत में आते हैं फिर उसे कमर और पैरों से पकड़कर नीचे गिरने से बचा लेते हैं। हालांकि दर्शक बॉल को नहीं छोड़ता। वह हाथ में बॉल दिखाता हुआ नजर आता है। ये मजेदार वीडियो आईपीएल के बीच सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया है। फैंस इस वीडियो को शेयर कैप्शन दे रहे हैं- एक समय पर दो कैच।