IPL 2025: 23 मई को आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। बारिश को देखते हुए ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी की निगाहें इस मैच को जीतने के बाद अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने की होगी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सम्मान की लड़ाई के लिए उतरेगी। ऑरेंज आर्मी का सफर पहले ही प्लेऑफ की रेस से खत्म हो गया है। हालांकि आरसीबी और हैदराबाद के बीच अब तक हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है। आइए जानते हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के आमने-सामने के मुकाबलों की बात की जाए, तो अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 11 बार जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में गई है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 मुकाबलों में बाजी मारी है। वहीं, एक मुकाबला ऐसा रहा जो किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका और बेनतीजा रहा।
इस रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि अब तक के आंकड़ों में हैदराबाद की टीम थोड़ी मजबूत नजर आती है। दोनों टीमों के बीच हमेशा से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है और हर मैच में रोमांच चरम पर होता है। आने वाले सीजन में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी इस फासले को कम कर पाती है या हैदराबाद अपनी बढ़त को और पुख्ता करती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की संभावित प्लेइंग 11
फिल साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एंगीडी।
SRH की संभावित प्लेइंग 11
पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, हर्षल पटेल, जीशन अंसारी, जयदेव उनादकट।