---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 से अपना नाम वापस लेने के बाद हैरी ब्रूक का रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात

Harry Brook: आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली की टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 10, 2025 22:34

Harry Brook: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है। इस बार आईपीएल की नीलामी में दिल्ली की टीम ने उन्हें खरीदा था। उन्होंने इंग्लैंड की आगामी सीरीज की तैयारी के लिए टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया है। आईपीएल से अपना नाम वापस लेने के बाद हैरी ब्रूक का पहला रिएक्शन सामने आया है।

हैरी ब्रूक का रिएक्शन आया सामने

यॉर्कशायर के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने सोशल मीडिया पर लिखा,’मैंने आगामी आईपीएल से हटने का एक बहुत ही कठिन फैसला लिया है। मैं दिल से दिल्ली कैपिटल्स और उनके फैंस से माफी मांगता हूं। मुझे क्रिकेट से बेहद प्यार है। जब से मैं छोटा था, मैंने अपने देश के लिए खेलने का सपना देखा है और मैं इस स्तर पर अपने पसंदीदा खेल को खेलने के अवसर के लिए बेहद आभारी हूं। मैंने अपने करीबी लोगों से इस फैसले को लेकर चर्चा की है।’

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, ‘यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण समय है और मैं आगामी सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहता हूं। इसके लिए मुझे कुछ समय के लिए खुद को रिचार्ज करने की जरूरत है क्योंकि यह मेरे करियर का अब तक का सबसे बीजी समय रहा है। मुझे पता है कि हर कोई मेरी बात को नहीं समझेगा और मैं उनसे यह उम्मीद भी नहीं करता, लेकिन मुझे वही करना है जो मुझे सही लगता है और मेरे लिए अपने देश के लिए खेलना मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता और फोकस है। मैं अब तक मिले सभी अवसरों और जो समर्थन मुझे मिला है, उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं।’

लगातार दूसरे साल नाम लिया वापस

यह लगातार दूसरा साल है, जब ब्रूक ने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया है; पिछले साल उन्होंने अपनी दादी की मौत की वजह से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। ब्रूक वर्तमान में इंग्लैंड टीम के उप-कप्तान हैं और जोस बटलर के बाद टीम के अगले कप्तान बनने के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। इंग्लैंड की आगामी सीरीज में मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट मैच और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच शामिल हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि उन्होंने ब्रूक को 6।25 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था। अब टीम को उनकी जगह नए खिलाड़ी की तलाश करनी होगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 10, 2025 06:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें