---विज्ञापन---

खेल

बेन स्टोक्स नहीं 26 वर्षीय खिलाड़ी बना इंग्लैंड टीम का नया कप्तान, टी-20 और वनडे दोनों में संभालेगा कमान

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। 26 वर्षीय खिलाड़ी के हाथों में वनडे और टी-20 टीम की कमान सौंप दी गई है।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 7, 2025 17:03
Harry Brook

Harry Brook England Captain: हैरी ब्रूक को इंग्लैंड टीम के व्हाइट बॉल क्रिकेट का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। ब्रूक का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा था। हालांकि, माना जा रहा था कि बेन स्टोक्स के नाम पर विचार किया जा सकता है। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के चलते जोस बटलर ने बीच टूर्नामेंट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इंग्लैंड को अफगानिस्तान से हारकर ग्रुप स्टेज में ही बाहर होना पड़ा था। ब्रूक अब तक इंग्लिश टीम की ओर से 26 वनडे और 44 टी-20 इंटनरेशनल मैच खेल चुके हैं।

हैरी ब्रूक बने नए कप्तान

इंग्लैंड की वनडे और टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी हैरी ब्रूक के हाथों में सौंप दी गई है। ब्रूक जोस बटलर को रिप्लेस करेंगे। बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद शर्मनाक रहा था। इंग्लिश टीम को दोनों ही टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में ही हारकर बाहर होना पड़ा था। बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद व्हाइट बॉल की कैप्टेंसी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। हैरी ब्रूक टूर्नामेंट में बटलर के डिप्टी की भूमिका निभा रहे थे। नए कप्तान के तौर पर हैरी ब्रूक का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा था। हालांकि, ब्रूक के ऊपर वनडे और टी-20 फॉर्मेट में बुरी तरह से संघर्ष कर रही इंग्लैंड टीम को फिर से एकजुट कर बढ़िया प्रदर्शन करवाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

ब्रूक का वनडे-टी-20 करियर

हैरी ब्रूक इंग्लैंड की ओर से अब तक कुल 26 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 34 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 816 रन ठोके हैं। ब्रूक के नाम 50 ओवर के फॉर्मेट में एक शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, 44 टी-20 मैचों में ब्रूक 146 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 798 रन ठोक चुके हैं। चार फिफ्टी ब्रूक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी जड़ चुके हैं। ब्रूक के लिए पिछले साल वनडे में कमाल का रहा था। उन्होंने 5 मैचों में 78 की औसत से खेलते हुए 312 रन ठोके थे।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 07, 2025 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें