---विज्ञापन---

‘बेगम को लेकर साथ में घूमना..’ हारिस राउफ विवाद के बाद PAK टीम पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी

Haris Rauf Viral Video Controversy: पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस राउफ का फैन के साथ झगड़े का वीडियो वायरल होने के बाद से विवाद छिड़ा हुआ है। वहीं अब पूर्व क्रिकेटर ने पाक टीम और पीसीबी पर सवाल खड़े किए हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jun 20, 2024 14:34
Share :
Haris Rauf
Haris Rauf

Haris Rauf Viral Video Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इन दिनों काफी आलोचनाएं हो रही है। वजह है टीम का विश्व कप में खराब प्रदर्शन। बाबर आजम की टीन लीग मुकाबलो में हारकर ही विश्व कप से बाहर हो गई। जिसके बाद फैंस में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हाल ही में पाक टीम के तेज गेंदबाजी हारिस राउफ के साथ एक फैन बदतमीजी की थी, जिसके बाद हारिस उसको मारने के लिए भी दौड़े थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हुआ। वहीं अब खुद पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर इस मामले को लेकर पूरी पाकिस्तान टीम को खरीखोटी सुनाई है।

पाक टीम पर लगाया अनुशासनहीनता का आरोप

पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अतीक ने कई मामलों को लेकर पाक टीम के खिलाड़ियों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है। अतीक का कहना है कि हमारे दौर में टीम के साथ एक कोच और एक मैनेजर हुआ करता था और इस तरह ही टीम चलती थी लेकिन आप लोग इस तरह का ड्रामा कर रहे हैं। आपके 17 खिलाड़ी है और सुना आपने 60 कमरे बुक करवाए हैं ये क्या मजाक है…आप वहां क्रिकेट खेलने गए हैं या छुट्टियां मनाने।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय, ऐसा है दोनों ग्रुप की Points Table का हाल

परिवार को साथ ले जाने पर भी उठाए सवाल

अक्सर देखा जाता है कि आजकर खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार भी दिखाई देता है। वहीं कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी भी विश्व कप खेलने के लिए अपने परिवार के साथ अमेरिका गए थे। जब हारिस राउफ के साथ विवाद हुआ तब उनकी पत्नी भी तेज गेंदबाज के साथ थी।

इसको लेकर पीसीबी पर भड़कते हुए अतीक ने कहा कि आप खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार को क्यों जाने देते हैं? आप बेगम को साथ लेकर घूमते हैं आपने बेगम की आदत लगा ली है। शाम जब वे बेगम के साथ निकलते हैं तो उनका ध्यान क्रिकेट से हट जाता है। इसके बाद वहां उनकी फिल्में चलने लगती है, वीडियो वायरल होते हैं।

ये भी पढ़ें:- Video: गौतम गंभीर हेड कोच तो कप्तान कौन? रेस में 3 नाम सबसे आगे

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: वेस्टइंडीज की बढ़ी टेंशन, स्टार खिलाड़ी पर मंडराया बाहर होने का खतरा

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jun 20, 2024 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें