IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में एक बार फिर से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का जलवा देखने को मिला। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम को पांड्या ने आउट करते ही एक नया मुकाम हासिल कर लिया। पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहता है और जब बात आईसीसी टूर्नामेंट की हो तो वो सबसे आगे नजर आते हैं। इस मैच में भी वो दूसरे ओवर में बाबर का शिकार करते हुए सभी भारतीय गेंदबाजों से आगे निकल गए। आइए आपको भी बताते हैं उनके इस रिकॉर्ड के बारे में।
पांड्या ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या आईसीसी के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम पाकिस्तान के खिलाफ 14 विकेट हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम दर्ज था। आईसीसी के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 विकेट हासिल कर चुके हैं।
Most Wickets by Indians against a Team in ICC Limited over Tournaments (WC + T20WC + CT)
14 – Hardik v PAK*
12 – Shami v NZ
11 – Jadeja v WI
10 – Bumrah v AFG
10 – Bumrah v BAN
10 – Harbhajan v ENG
10 – Jadeja v SA
10 – Nehra v PAK#ChampionsTrophy2025---विज्ञापन---— Broken Cricket (@BrokenCricket) February 23, 2025
आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट
रैंक | गेंदबाज का नाम | विकेट | विरोधी टीम |
---|---|---|---|
1 | हार्दिक पांड्या | 14 | पाकिस्तान |
2 | मोहम्मद शमी | 12 | न्यूजीलैंड |
3 | रवींद्र जडेजा | 11 | वेस्टइंडीज |
4 | जसप्रीत बुमराह | 10 | अफगानिस्तान |
5 | जसप्रीत बुमराह | 10 | बांग्लादेश |
6 | हरभजन सिंह | 10 | इंग्लैंड |
7 | रवींद्र जडेजा | 10 | दक्षिण अफ्रीका |
8 | आशीष नेहरा | 10 | पाकिस्तान |
हार्दिक ने पूरे किए 200 विकेट
– 94 wickets in T20I.
– 89 wickets in ODI.
– 17 wickets in Test.HARDIK PANDYA COMPLETED 200 WICKETS IN INTERNATIONAL CRICKET…!!!! 🙇 pic.twitter.com/a4Q6Zi6JJ4
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
हार्दिक पांड्या ने इस मैच में दूसरा विकेट हासिल करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 114 मैचों में 94 विकेट हासिल किए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 90 मैच खेलकर 89 विकेट झटके हैं।
ये भी पढ़िए- IND vs PAK: फ्लॉप होने के बाद भी बाबर आजम के नाम हुआ ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने