Hardik Pandya Body Transformation: टीम इंडिया के उप-कप्तान और टी-20 में कप्तानी के दावेदार हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव से गुजरी है। उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लग गई थी। इसी के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान उनकी वाइफ से अलग होने की खबरें सामने आने लगीं। पांड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी गई तो उन्हें सरेआम ट्रोल किया जाने लगा, लेकिन उन्होंने इन सबकी परवाह न करते हुए खेल में अपना बेस्ट देने पर फोकस किया। उसी का नतीजा है कि टीम इंडिया के हाथ में आज वर्ल्ड कप की ट्रॉफी है। हालांकि ये सब उतना आसान नहीं रहा। पांड्या को इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। आज उन्होंने इसके पीछे की सच्चाई दुनिया को बताने की कोशिश की है।
हार्दिक ने शेयर कीं फोटोज
बुधवार को हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर कीं। जिसमें से एक में वह इंजरी से पहले और दूसरी में इसके बाद नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या इसमें सॉलिड बॉडी के साथ नजर आ रहे हैं। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस चौंक गए हैं। महज 6 महीने में ही उनका कायाकल्प हैरान कर गया है। पांड्या के एब्स, बाइसेप्स, विंग्स देखने लायक हैं। वह बॉडी बिल्डर की तरह नजर आ रहे हैं।
वर्ल्ड कप के बाद खूब की कोशिश
पांड्या ने इन फोटोज को शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा- 2023 वनडे वर्ल्ड कप में चोट लगने के बाद यह यात्रा कठिन थी, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ यह प्रयास सार्थक रहा। पांड्या ने आगे लिखा- जब तक आप कोशिश करते हैं तो परिणाम आते हैं। कड़ी मेहनत पर किसी का ध्यान नहीं जाता। आइए हम सब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें और अपनी फिटनेस पर काम करें।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: सूर्यकुमार यादव क्यों बने कप्तान की चॉइस? हार्दिक पांड्या की फिटनेस नहीं, ये है वजह