GT vs RR Dream Team: पंजाब किंग्स को बुरी तरह से रौंदने के बाद राजस्थान रॉयल्स के हौसले बुलंद हैं। राजस्थान के रजवाड़े अगले मुकाबले में जीत के रथ पर सवार गुजरात टाइटंस से भिड़ेंगे। गुजरात जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और कमाल की फॉर्म में है। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने धांसू प्रदर्शन किया है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला है, तो जोस बटलर नंबर तीन पर हिट रहे हैं। राजस्थान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पिछले मैच में शानदार रहा था।
यशस्वी पहली बार इस सीजन में फॉर्म में दिखाई दिए थे, जबकि कप्तान संजू और रियान का बल्ला भी खूब बोला था। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर अपनी रफ्तार से कहर बरपा रहे हैं। वहीं, टीम के स्पिनर्स ने भी पंजाब के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाया था। आइए आपको उन ग्यारह प्लेयर्स के नाम बताते हैं, जो इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में आपकी किस्मत का ताला खोल सकते हैं।
दो विकेटकीपर को रखना जरूरी
विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर और संजू सैमसन दोनों ही आपकी टीम में होने चाहिए। बटलर का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन शानदार रहा है। जोस 4 मैचों में 167 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 166 रन ठोक चुके हैं। वहीं, संजू भी इस सीजन अच्छी लय में दिखाई दिए हैं। सैमसन 4 मैचों में 152 के स्ट्राइक रेट से 137 रन बना चुके हैं और वह ओपनर के तौर पर खेलेंगे।
चार बल्लेबाज रहेंगे असरदार
बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल और नीतीश राणा सबसे बढ़िया विकल्प होंगे। यशस्वी फॉर्म में लौट चुके हैं और उन्होंने पिछले मैच में 45 गेंदों पर 67 रन ठोके। शुभमन गिल के लिए यह सीजन बल्ले से कमाल का गुजर रहा है। साई सुदर्शन 4 मैचों में 150 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 191 रन बना चुके हैं। वहीं, नीतीश राणा ने भी खूब धमाल मचाया है।
राशिद इकलौते ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर हमने अपनी ड्रीम टीम में सिर्फ राशिद खान को जगह दी है। राशिद का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन वह अपना दिन होने पर राशिद किसी भी बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त करने का दमखम रखते हैं। इसके साथ ही अंतिम ओवरों में राशिद तूफानी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
इन 4 गेंदबाजों को देनी होगी जगह
गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज को आप किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ सकते हैं। सिराज 4 मैचों में 9 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं। जोफ्रा आर्चर अपनी फॉर्म में लौट आए हैं और उन्होंने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है।
GT vs RR Dream Team
विकेटकीपर – जोस बटलर, संजू सैमसन
बल्लेबाज – यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), नीतीश राणा
ऑलराउंडर – राशिद खान
गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, जोफ्रा आर्चर, प्रसिद्ध कृष्णा, साई किशोर