---विज्ञापन---

न रोहित न धोनी…जानें जसप्रीत बुमराह ने किसे बताया टीम इंडिया का सबसे सफल कप्तान?

Indian Cricket Team के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबााजी के साथ-साथ हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं। एक मीडिया चैनल ने उनसे जब सवाल किया कि टीम इंडिया का सबसे सफल कप्तान वह किसे मानते हैं? तो इस सवाल का जवाब देकर उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। 

Edited By : mashahid abbas | Updated: Aug 17, 2024 15:38
Share :
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

Indian Cricket Team के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ ही अपनी हाजिर जवाबी की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। कई बार उनके जवाब क्रिकेट फैंस के दिल में बस जाते हैं और वह जसप्रीत बुमराह की सराहना करते हुए नजर आते हैं। एक मीडिया चैनल ने हाल ही में जसप्रीत बुमराह से सवाल किया कि वह भारत का सबसे सफल कप्तान किसे मानते हैं? तो जसप्रीत बुमराह ने जो जवाब दिया है, उसे खूब सराहा जा रहा है।

जसप्रीत बुमराह से क्या हुआ सवाल 

इंडियन एक्सप्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह से सवाल किया कि कपिल देव, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट का सबसे बेहतरीन कप्तान माना जाता है। भारतीय क्रिकेट में इन खिलाड़ियों को महान कप्तान के तौर पर महत्व दिया जाता है। लेकिन आप इनमें से सबसे सफल कप्तान किसे मानते हैं?

बुमराह ने क्या दिया जवाब   

जसप्रीत बुमराह ने इस कठिन सवाल का बहुत आसानी से जवाब दिया। उनका ये जवाब लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जसप्रीत बुमराह ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘भारतीय क्रिकेट में कई महान कप्तान हुए हैं। लेकिन, मुझसे महान कप्तान के बारे में पूछा जाएगा तो मैं अपना नाम लूंगा। मैं अपना पसंदीदा कप्तान हूं।

ये भी पढ़ें:-  मिस इंडिया फाइनलिस्ट पर आया ईशान किशन का दिल, खूबसूरती में देती हैं बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर

फेवरेट मोमेंट को लेकर क्या बोले बुमराह 

जसप्रीत बुमराह से आगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सबसे पसंदीदा लम्हे के बारे में सवाल किया गया। इसके जवाब में बुमराह ने कहा कि ‘आखिरी गेंद..उसकी खुशी वो बयां नहीं कर सकते हैं। वो बहुत अलग तरह की फिलिंग थी।’

ये भी पढ़ें:- Video: कौन बनेगा टेस्ट टीम इंडिया का विकेटकीपर, जगह 1 और दावेदार 4

पहली विकेट को लेकर दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

जसप्रीत बुमराह से पूछा गया कि उन्होंने ओली पोप, शान मार्श, मोहम्मद रिजवान, ओली रॉबिन्सन का विकेट लिया है। आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में विराट कोहली का विकेट लिया है। कौन सा विकेट सबसे खास रहा है। इसके जवाब में बुमराह ने कहा कि वह विराट कोहली को चुनेंगे। क्योंकि उन्होंने विराट कोहली को 19 साल की उम्र में आउट किया था। उन्होंने काफी देर तक खुद को विश्वास दिलाया था कि उन्होंने विराट कोहली का विकेट ले लिया है।

ये भी पढ़ें:-  राजनीति का शिकार हो गया ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी? अपने बैन पर खुद उठाया सवाल

हार्दिक को लेकर क्या बोले बुमराह

बुमराह से हार्दिक पांड्या को लेकर सवाल किया गया कि आईपीएल-2024 में उन्हें लोगों की तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था। इसे वह कैसे देखते हैं। इसके जवाब में बुमराह ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण दौर में मुंबई की टीम हार्दिक पांड्या के साथ मजबूती से खड़ी थी। हम एक टीम के तौर पर इसे प्रोत्साहित नहीं करते, हम इसे बढ़ावा नहीं देते। हमें नहीं लगता कि इसकी जरूरत है। हम हार्दिक के साथ बात कर रहे थे। उन्हें सपोर्ट की ज़रूरत थी। कुछ चीजें आपके कंट्रोल से बाहर होती हैं। जब भारत ने 2024 का टी20 विश्व कप जीता तो पांड्या के बारे में लोगों की धारणाएं बदल गई थी।

HISTORY

Written By

mashahid abbas

First published on: Aug 17, 2024 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें