Pakistan Cricket Team: तेज गेंदबाज नसीम शाह को कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने द हंड्रेड लीग में हिस्सा लेने के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अब कुछ ऐसा ही फैसला कप्तान बाबर आजम, शाहीन अफरीदी सहित अन्य खिलाड़ियों को लेकर किया है। इन खिलाड़ियों को आगामी ग्लोबल टी20 लीग में खेलने के लिए एनओसी चाहिए थी, लेकिन बोर्ड ने मना कर दिया।
बोर्ड की तरफ से जारी हुआ बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया को जारी किए अपने बयान में कहा, ‘नेशनल चयन समिति से बात करने के बाद खिलाड़ियों को एनओसी नहीं देने का फैसला किया है।’ बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी के अलावा अन्य प्लेयर्स की तरफ से एनओसी देने की रिक्वेस्ट मिली थी, ताकि ये खिलाड़ी ग्लोबल टी20 लीग में खेल सके। आगामी व्यस्त इंटरनेशनल शेड्यूल को ध्यान रखते हुए हमने एनओसी ना देने का फैसला किया है। पाकिस्तान को अगस्त 2024 से लेकर मार्च 2025 तक 9 टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके अलावा उन्हें अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना है।
जानें पाकिस्तान का शेड्यूल
पाकिस्तान को अगले साल मार्च तक 9 टेस्ट मैच के अलावा 14 वनडे और 9 टी20 मैच खेलने हैं। ऐसे में बोर्ड खिलाड़ियों के वर्क लोड को मैनेज करना चाहता है। इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस फैसले को लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद और आसिफ अली को ग्लोबल टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए एनओसी दे दी है।
टीम को करना पड़ रहा है आलोचना
टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। टीम को भारत और USA के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम टूर्नामेंट के पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी। जिसके बाद से खिलाड़ियों को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
PCB statement on player NOCs⤵️ pic.twitter.com/l1KjyRtkzG
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 19, 2024
ये भी पढ़ें:- इस वजह से हार्दिक को नहीं चुना गया टी20 क्रिकेट टीम का कप्तान, सूर्यकुमार ने मारी बाजी
ये भी पढ़ें:- ‘मैं इसलिए नर्वस हूं’ ओलंपिक से पहले क्यों परेशान हैं नीरज चोपड़ा? खुद बताई वजह