New Zealand News: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स में हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करती है। हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया, जिस पर उन्हें गर्व होना चाहिए। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड उपविजेता रही, जहां दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने उन्हें 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
पोंटिंग ने कही ये बात
पोंटिंग का मानना है कि यह सिर्फ समय की बात है जब न्यूजीलैंड की टीम भी आईसीसी खिताब जीतने में सफल होगी। यह न्यूजीलैंड का सातवां आईसीसी फाइनल था। इससे पहले, 2021 के टी20 विश्व कप में भी उन्हें दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। सच्चाई यह है कि कीवी टीम अब तक सात फाइनल खेल चुकी है, लेकिन सिर्फ दो बार ही खिताब जीत पाई है। पहली बार 2000 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट में जीत मिली थी, जबकि दूसरी बार 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के उद्घाटन संस्करण में उन्होंने भारतीय टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
Ricky Ponting is predicting a bright future for the #ChampionsTrophy 2025 runners up 🙌https://t.co/tlt14gk0GA
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) March 13, 2025
‘न्यूजीलैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया’
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के ताजा संस्करण में बातचीत के दौरान कहा, “मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड का प्रदर्शन खराब था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया। एक टीम के रूप में वे शुरुआत से अंत तक जबरदस्त रहे। जब मुझसे टूर्नामेंट की शुरुआत में चार सेमीफाइनलिस्ट के नाम पूछे गए थे, तो न्यूजीलैंड का नाम मेरे दिमाग में था, क्योंकि वे हमेशा ऐसा करते हैं।”
पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर न्यूजीलैंड की 50 रनों की जीत का जिक्र करते हुए कहा, “यह न्यूजीलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर जबरदस्त जीत थी। उन्होंने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 362 रन बनाए, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर है।”
‘एकतरफा नहीं हुआ मुकाबला’
पोंटिंग ने फाइनल मुकाबले को लेकर कहा, “न्यूजीलैंड को एक बेहद मजबूत टीम के खिलाफ खेलना पड़ा, लेकिन उन्होंने मुकाबले को एकतरफा नहीं होने दिया। भारत ने यह मैच 49वें या 50वें ओवर में जीता। न्यूजीलैंड ने फाइनल में खराब प्रदर्शन नहीं किया था। उनके कुछ अहम खिलाड़ी बाहर थे, खासकर मैट हेनरी टीम में नहीं थे। ऐसे में न्यूजीलैंड का पूरा अभियान शानदार रहा और मुझे लगता है कि वे जल्द ही किसी आईसीसी टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल करेंगे।”