---विज्ञापन---

आगामी सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी का कटा पत्ता

England cricket team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान किया है, जिसमें कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Oct 21, 2024 21:08
Share :

England vs West Indies: इंग्लैंड क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है, जहां पर 3 मैच की वनडे सीरीज के अलावा 5 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे सीरीज के लिए लियाम लिविंगस्टोन को कप्तान बनाया गया है, जबकि टी-20 सीरीज के लिए जोस बटलर को कप्तानी सौंपी गई है।

वनडे टीम की कप्तानी का जिम्मा लियाम लिविंगस्टोन को दिया गया है। जबकि टी-20 सीरीज की कमान जोस बटलर संभालेंगे। बटलर इंजरी की वजह से वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जबकि टी-20 सीरीज में वापसी करेंगे। साथ ही कप्तानी भी संभालेंगे। हालांकि वनडे और टी-20 सीरीज के लिए हैरी ब्रूक को मौका नहीं दिया गया है। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा था।

---विज्ञापन---

हालांकि बोर्ड ने कहा है कि पाकिस्तान दौरे पर गए 2 खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया जाएगा।

31 अक्टूबर से सीरीज का आगाज

पहला वनडे मैच 31 अक्टूबर से खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि टी-20 सीरीज का आगाज 9 नवंबर से होने वाला है। टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 नवंबर को खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक बटलर इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन टी-20 सीरीज स पहले वह फिट हो जाएंगे और टीम की कमान संभालेंगे। उनकी जगह पर लियाम लिविंगस्टोन पहली बार कप्तानी संभालेंगे।

ये भी पढ़ें:- महज 1 ओवर ने खत्म कर दिया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 4 रन देकर झटके थे 6 विकेट

 

वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

जोस बटलर ( कप्तान टी-20 के लिए) जोफ्रा आर्चर जैकब बेथेल, जाफर चौहान, सैम करन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन (वनडे सीरीज के लिए कप्तान) साकिब महमूद, डैन मूसली , जेमी ओवरटन , माइकल पेपर,आदिल राशिद, फिल साल्ट ,रीस टॉपले , जॉन टर्नर।

ये भी पढ़ें:- कभी नहीं टूट पाएगा क्रिकेट इतिहास का ये रिकॉर्ड, भारतीय दिग्गज ने किया था बड़ा कारनामा

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Oct 21, 2024 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें