---विज्ञापन---

दीपेंद्र सिंह नए सिक्सर किंग, एक ओवर में जड़े 6 छक्के; युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी की

Dipendra Singh Airee 6 Six: युवराज सिंह और कीरोन पोलार्ड के बाद अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नेपाल के क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ने एक ही ओवर में 6 छक्के मारने का कारनामा किया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Apr 13, 2024 20:44
Share :
dipendra singh airee nepal cricketer 6 consecutive sixes t20 international third batsman
dipendra singh airee nepal cricketer 6 consecutive sixes t20 international third batsman

Dipendra Singh Airee 6 Six: क्रिकेट में अब एक और सिक्सर किंग सामने निकलकर आया है। जी हां हम बात कर रहे हैं नेपाल के विस्फोटक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह की। जिन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है। जिसके बाद अब दीपेंद्र सिंह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले टी20 क्रिकेट में ये कारनामा टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउडंर युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड कर चुके हैं। युवराज सिंह ने सबसे पहले टी20 विश्व कप 2007 में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

एसीसी मेन्स प्रीमियर कप में किया ये कारनामा

नेपाल के विस्फोटक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने ये कारनामा एसीसी मेन्स प्रीमियर कप के सातवें मैच में करके दिखाया है। ये मुकाबला ओमान के एआई एमीरेट क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में सातवां ओवर कामरान खान कर रहे थे। उनकी छह की छह गेंद पर दीपेंद्र ने बड़े शॉट्स खेलकर 6 छक्के जड़े। इस मैच में दीपेंद्र ने 21 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 शानदार छक्के लगाए। इस मैच में नेपाल ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे।

---विज्ञापन---

पहले भी तोड़ चुके हैं युवराज का रिकॉर्ड

इससे पहले एशियन गेम्स 2023 के दौरान भी दीपेंद्र सिंह ने युवराज सिंह के एक खास रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था। इस टूर्नामेंट के दौरान दीपेंद्र ने मंगोलिया के खिलाफ 9 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था।

ऐसा है इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

दीपेंद्र सिंह ने अभी तक नेपाल के लिए 57 टी20 और 55 वनडे मुकाबले खेले हैं। 57 टी20 मुकाबलों में दीपेंद्र के बल्ले से 1474 रन निकले हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा है। इसके अलावा 55 वनडे मैचों में दीपेंद्र  ने 896 रन बनाए हैं। इसके अलावा दीपेंद्र गेंदबाजी भी अच्छी करते हैं। उनके नाम टी20 में 32 और वनडे में 38 विकेट दर्ज है।

ये भी पढ़ें:- PBKS vs RR: राजस्थान में ‘हार्दिक’ की एंट्री, कौन हैं तनुष कोटियन? रणजी में मचाया था गदर

ये भी पढ़ें:- क्या वानखेड़े में अपना आखिरी मैच खेलेंगे MS Dhoni? इसी मैदान पर लगाया था विश्व कप का विनिंग सिक्स

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: जूनियर तेंदुलकर की यॉर्कर के मुरीद हुए मलिंगा, क्या अब मिलेगी Playing 11 में जगह?

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Apr 13, 2024 08:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें