T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए जहां एक तरफ टीम इंडिया न्यूयॉर्क में प्रैक्टिस कर रही है तो वहीं टूर्नामेंट के आगाज से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। दरअसल टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शनिवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से ऑफिशियल तरीके से संन्यास ले लिया है। हालांकि कार्तिक ने अपने संन्यास के संकेत काफी पहले ही दे दिए थे लेकिन इसको लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की थी।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
---विज्ञापन---
फैंस और परिवार का किया धन्यवाद
दिनेश कार्तिक ने अपने संन्यास को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्रान पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में कार्तिक ने क्रिकेट करियर के दौरान मिले फैंस द्वारा मिले प्यार पर धन्यवाद किया। इसके अलावा कार्तिक अपनी फैमिली का आभार व्यक्त किया।
🚨 𝗢𝗙𝗙𝗜𝗖𝗜𝗔𝗟: The Former Indian Wicket-Keeping Batsman, Dinesh Kartik officialy announced his 𝗿𝗲𝘁𝗶𝗿𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 🥺💔
[ 📸: @DineshKarthik ] pic.twitter.com/0Sm6DuFiiw
— Soukat (@Soukatjr) June 1, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 USA vs Canada: बारिश में धुला पहला मैच तो कैसे निकलेगा नतीजा? समझें पूरा समीकरण
आईपीएल 2024 में मचाया धमाल
आईपीएल में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे। आरसीबी में कार्तिक ने फिनिशर की भूमिका को काफी शानदार तरीके से निभाया था। आईपीएल 2024 में कार्तिक ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन किया था। आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक ने 15 मैचों में 326 रन बनाए थे। एलिमिनेटर मुकाबले में हारने के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने कार्तिक को शानदार विदाई भी दी थी।
कार्तिक का क्रिकेट करियर
दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मैच खेले थे। टेस्ट में दिनेश के नाम 1025, वनडे में 1752 और टी20 क्रिकेट में 686 रन दर्ज है। इसके अलावा फर्स्ट क्लास में कार्तिक ने 167 मैचों में 9620 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: हार्दिक को लेकर पूर्व दिग्गज की टीम इंडिया को चेतावनी, इस रोल में फिट नहीं होते उपकप्तान
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup के एक मैच में इस टीम ने जड़े हैं सबसे ज्यादा रन, Top 5 की लिस्ट में टीम इंडिया का नाम शामिल