WI vs NEP T20I, West Indies Squad: नेपाल के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान कर दिया गया है. नेपाल के खिलाफ विंडीज ने नए खिलाड़ियों से सजी टीम उतारने का फैसला किया है. टीम की कमान स्टार स्पिनर अकील हुसैन संभालेंगे, जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. खास बात ये है कि नेपाल के खिलाफ विंडीज के टी20 स्क्वाड में 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है.
वेस्टइंडीज औप नेपाल के बीच पहली बार खेली जा रही इस द्विपक्षीय सीरीज में काइल मेयर्स, जेसन होल्डर और फैबियन एलन ही सीनियर खिलाड़ी हैं, बाकि सभी युवा प्लेयर रखे गए हैं.
विंडीज के 17वें टी20 कप्तान बने अकील हुसैन
अकील हुसैन तीनों फॉर्मेट में विंडीज के स्टार स्पिनर हैं. वो शाई होप , रोस्टन चेज और पूर्व कप्तान रोवमैन पॉवेल के साथ सालों तक खेले हैं. वो दो बार की विश्व टी20 चैंपियन टीम के 17वें कप्तान चुने गए हैं.
Joburg & Texas Super Kings Player Akeal Hosein will Lead West Indies in T20 Internationals against Nepal 💛 pic.twitter.com/TzX1f89eep
---विज्ञापन---— Junaid Khan (@JunaidKhanation) September 17, 2025
इन 5 खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका
नेपाल के खिलाफ इस स्क्वाड में एकीम अगस्टे, नवीन बिदैसी, जिशान मोटारा, रेमन साइमंड्स और अमीर जांगू के रूप में 5 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. इन्हें पहली बार टी20 में चुना गया है. इतना ही नहीं, टीम में यूएसए के लिए 8 टी20 मैच खेलने वाले बल्लेबाज करीमा गोरे को भी वेस्टइंडीज की टीम में शआमिल हैं. वो पहली बार विंडीज के लिए टी20 खेलते नजर आ सकते हैं.
कहां होगें सीरीज के सभी मैच?
वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच यह टी20 सीरीज शारजाह में होगी.. पहला मुकाबला 27 सितंबर को होगा. फिर बचे हुए दो मैच 29 और 30 सितंबर को खेले जाएंगे. सभी तीन मैच शारजाह में खेले जाएंगे.
नेपाल के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम
अकील हुसैन (कप्तान), फैबियन एलन, ज्वेल एंड्रयू, एकीम ऑगस्टे, नवीन बिदैसे, जेडिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, करीमा गोर, जेसन होल्डर, आमिर जंगू, काइल मेयर्स, ओबेद मैकॉय, ज़िशान मोटारा, रेमन सिमंड्स, शमर स्प्रिंगर.
ये भी पढ़ें: NZ vs AUS T20I: न्यूजीलैंड को बदलना पड़ा टी20 कप्तान, 6 स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर