AUS vs SA: आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन करके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया के लिए भी धमाल मचा रहे हैं। विराट कोहली के इस खास दोस्त ने वेस्टइंडीज के बाद अब दक्षिण अफ्रीका टीम की भी धुनाई शुरू कर दी है। बैक टू बैक मुकाबलों में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर डेविड ने अफ्रीका के गेंदबाजों की हेकड़ी निकाल दी है। पिछले मैच में तो उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली थी।
किंग कोहली के दोस्त टिम डेविड ने बल्ले से किया कमाल
आईपीएल में विराट कोहली के साथ खेलने वाले टिम डेविड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 52 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। डेविड की इस पारी के बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 178 रन बना सकी और 17 रनों से मुकाबला जीतने में भी सफल रही। दूसरे टी20I मैच में भी टिम डेविड का बल्ला बोला है। डेविड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में सिर्फ 24 गेंदों में ही 50 रनों की पारी खेली। जिसमें 4 चौके और चार छक्के भी शामिल थे। हालांकि इस पारी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम मुश्किल में नजर आ रही है।
102*(37), 30(12), 83(52) & 50(24) BY TIM DAVID IN LAST 4 INNINGS FOR AUSTRALIA 🤯🔥 pic.twitter.com/xBfMw7ORWE
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 12, 2025
वेस्टइंडीज के खिलाफ भी चमके थे टिम डेविड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टिम डेविड ने अपना प्रभाव छोड़ा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 3 मैच खेले थे। जिसमें से एक मुकाबले में तो उनकी बैटिंग नहीं आई थी। वहीं दूसरे मुकाबले में डेविड ने सिर्फ 37 गेंदों में ही 102 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 6 चौके और 11 छक्के शामिल थे। वहीं तीसरे मैच में उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में ही 30 रन बनाए थे। इन 4 पारियों से पहले डेविड ने आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़ें: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने रच दिया इतिहास, इंग्लैंड में धमाल मचाने के लिए मिला ICC से खास सम्मान