TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

गजब है विराट कोहली के लिए क्रेज… पहले नहीं बिक रही थी वाइजैग वनडे की टिकट, अब खरीदना नामुमकिन!

Virat Kohli Craze Sold Ticket: विराट कोहली का भारतीय फैंस में क्रेज देखने लायक है. जब भी वो किसी स्टेडियम में मैच खेलते हैं, तो हाउसफुल हो जाता है. हालांकि, वाइजैग में टिकट नहीं बिक नहीं रही थी लेकिन अब चीजें बदल गई हैं. विराट के शतक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वाइजैग में होने वाले तीसरे वनडे के लिए स्टेडियम को सोल्डआउट कर दिया है.

विराट कोहली के कारण स्टेडियम हुआ सोल्डआउट

Virat Kohli Craze Sold Ticket: विराट कोहली को क्यों भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा स्टार कहा जाता है, अब उन्होंने साबित कर दिया है. विराट जब भी मैदान पर होते हैं, तो फैंस की भीड़ जमा हो जाती है. भले ही विराट रणजी ट्रॉफी का मैच क्यों नहीं खेल रहे हो, हजारों फैंस उन्हें देखने के लिए स्टेडियम में आ जाते हैं. अब विराट कोहली का क्रेज वाइजैग में दिखाई दे रहा है. पहले वाइजैग में होने वाले तीसरे वनडे की टिकट नहीं बिक रही थी लेकिन विराट कोहली के दो लगातार शतक ने चीजें पूरी तरह बदल दी. अब टिकट खरीदना नामुमकिन सा हो गया है.

विराट कोहली के कारण बढ़ी टिकट सेल्स!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच 6 दिसंबर को वाइजैग में होने वाला है. इंडियन एक्सप्रेस ने इससे जुड़ी रिपोर्ट में बताया कि व‍िशाखापत्तनम में होने वाले वनडे के लिए पहले टिकट नहीं बिक रही थी लेकिन विराट कोहली की शतक के बाद टिकट सोल्ड आउट हो गई है. आंध्र क्रिकेट असोसिएशन की मीडिया टीम के सदस्य वाय वेंकटेश ने बताया, 'टिकट के पहले चरण की सेल 28 नवंबर से शुरू हो गई थी. पहले रिस्पॉन्स अच्छा नहीं था.'

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे बताया, 'दूसरे चरण की टिकट सेल से पहले विराट कोहली ने शतक जड़ दिया और सबकुछ बदल गया. सभी को पता है कि उनका यहां पर रिकॉर्ड अच्छा है. इसी वजह से जब दूसरे और तीसरे चरण की टिकट ऑनलाइन हुई, तो कुछ ही मिनट में सब बिक गई.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: वाइजैग में 20 लाख में एक बार होने वाली घटना से बचना चाहेगी टीम इंडिया, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

विराट कोहली का कैसा है वाइजैग में रिकॉर्ड?

विराट कोहली का वाइजैग में रिकॉर्ड एकदम तगड़ा रहा है. उन्होंने अब तक यहां 7 वनडे मैच खेले हैं और इसमें 587 रन बनाए हैं. किंग कोहली ने 2 अर्धशतक और 3 शतक इस मैदान पर लगाए हैं. इसी बीच उनका औसत 97.83 का रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 100.34 का है. विराट कोहली की वाइजैग में सबसे अच्छी पारी 24 अक्टूबर 2018 को आई थी, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 157 रन बनाए. विराट अब अपने इस रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो मैचों में उन्होंने शतक लगाया.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: वाइजैग में विराट कोहली लगाएंगे शतकों की हैट्रिक? 2018 में भी किया था ये ऐतिहासिक कारनामा


Topics:

---विज्ञापन---