TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Vijay Hazare Trophy: मुंबई को लगा बड़ा झटका, मैच विनर प्लेयर अस्पताल में एडमिट

नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी (50 ओवर) की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई टीम के मुख्य बल्लेबाज सरफराज खान को रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्हें रातभर अस्पताल में रहना पड़ा, जिससे उन्हें रविवार के मैच को मिस करने के लिए मजबूर […]

vijay hazare trophy sarfaraz khan
नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी (50 ओवर) की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई टीम के मुख्य बल्लेबाज सरफराज खान को रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्हें रातभर अस्पताल में रहना पड़ा, जिससे उन्हें रविवार के मैच को मिस करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस मैच में मुंबई को सर्विसेज से 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। अभी पढ़ें PAK vs ENG: T20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद मोगा के कॉलेज में बवाल, छात्रों के बीच मारपीट, कई घायल

किडनी स्टोन की बीमारी

सरफराज के पिता पिता नौशाद खान ने कहा कि "यह किडनी स्टोन की एक छोटी लेकिन दर्दनाक बीमारी है, जिससे वह काफी समय से पीड़ित हैं। इससे उन्हें बहुत दर्द हुआ, जिसके कारण अस्पताल ले जाना पड़ा। वह अब ठीक हैं।" हालांकि वह वे रांची के स्टेडियम में सर्विसेज के खिलाफ मैच से चूक गए। सरफराज ने हाल ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में 36 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। जहां मुंबई 264 रनों का बचाव करने में विफल रही।

बांग्लादेश दौरे के लिए चुना जाना तय

सरफराज को रविवार शाम को डिस्चार्ज किया जाना था। टीम मेंबर्स के अनुसार, बल्लेबाज ठीक हैं और वह महाराष्ट्र के खिलाफ मुंबई के अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। सरफराज पिछले साल रणजी ट्रॉफी में सर्वोच्च स्कोरर थे। उन्होंने छह मैचों में 982 रन बनाए थे। सरफराज का अगले कुछ दिनों में नवंबर-दिसंबर में भारत ए के बांग्लादेश दौरे के लिए भी चुना जाना तय माना जा रहा है। टीम के एक अधिकारी ने कहा, "सरफराज के फिट होने की उम्मीद है। अस्पताल में एक रात रुकना एहतियाती तौर पर था और हम गुरुवार के मैच में उनकी भागीदारी को लेकर आश्वस्त हैं।"

मुंबई के पास चार अंक

सरफराज के अलावा अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम अपने दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे के बिना खेल रही है। अय्यर न्यूजीलैंड में भारतीय टीम के साथ हैं जबकि दुबे हाल ही में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे और उन्हें विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया था। अभी पढ़ें PAK vs ENG: ‘कोई फर्क नहीं पड़ता…’, शाहीन अफरीदी की चोट पर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान उनकी जगह खिजर दफेदार को लिया गया है। दो मैचों के बाद एलीट ग्रुप ई में महाराष्ट्र, पुडुचेरी, बंगाल, सर्विसेज, रेलवे और मिजोरम के साथ मिलकर मुंबई चौथे स्थान पर है। बंगाल के खिलाफ एक जीत और सर्विसेज के खिलाफ एक हार के बाद उसके चार अंक हैं। महाराष्ट्र के खिलाफ गुरुवार का मैच नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। मुंबई के अगले मुकाबले 19 नवंबर को मिजोरम, 21 नवंबर को पुडुचेरी और 23 नवंबर को रेलवे से हैं। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---