IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। पांचवें दिन के पहले घंटे में इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया और भारत के तीन अहम बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई। ऋषभ पंत से टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें थीं। हालांकि, पंत सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने। जोफ्रा आर्चर की रफ्तार भरी गेंद पर पंत चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। दिन का खेल शुरू होने से पहले भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने पंत को लेकर अहम सलाह दी थी, लेकिन भारतीय खेमे ने उस पर गौर नही किया जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा।
टीम इंडिया ने नहीं मानी शास्त्री की सलाह
दरअसल, खेल शुरू होने से पहले स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को अहम सलाह दी थी। शास्त्री का कहना था कि बैटिंग पर जाने से पहले टीम इंडिया को पंत से किसी भी तरह की बातचीत करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, “आज उन्हें जाने दीजिए। उनसे कोई भी बातचीत करने की जरूरत नहीं है। अगर पंत से कोई बातचीत की जाएगी, तो वह कंफ्यूज हो जाएंगे। उनका कंप्यूटर काम कर रहा है। पंत को काफी अनुभव हो चुका है। वह यहां पर काफी खेल चुके हैं। उनका बैटिंग औसत 45 का है। पंत को पता है कि क्या करना है। वह अपनी पारी का महत्व जानते हैं। मगर यह उन्हें अपने तरीके से ही करना होगा। अगर वह किसी ओर की तरह बल्लेबाजी करने का प्रयास करेंगे, तो उससे कोई मदद नहीं होगी।”
What is this humiliating dismissal man, Rishabh Pant is not our best test batter.
That’s a fact !!pic.twitter.com/rYaAe19KcF— Honest Rishabh Pant Fan (@PR_master_Pant) July 14, 2025
---विज्ञापन---
हालांकि, रवि शास्त्री की सलाह टीम इंडिया ने नहीं मानी। लॉर्ड्स की बालकनी में कप्तान शुभमन गिल पंत से काफी देर बातचीत करते हुए नजर आए। पंत 12 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने। अपनी पारी में पंत ने दो चौके जमाए, लेकिन जोफ्रा आर्चर की अंदर आती हुई गेंद को पंत पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे। बॉल थोड़ा नीचे रही और उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी। केएल राहुल भी क्रीज पर सेट होने के बाद 39 रन बनाकर टीम को मझधार में छोड़ गए। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा।