---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: 6 रनों के अंदर गिरे 4 विकेट, औंधे मुंह गिरा बैटिंग ऑर्डर, पीछा ही नहीं छोड़ रही पुरानी कमजोरी!

IND vs ENG: ओवल के मैदान पर पहली पारी में भारतीय लोअर बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Aug 1, 2025 17:46
IND vs ENG

IND vs ENG: ओवल टेस्ट के दूसरे दिन के पहले आधे घंटे में ही टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। 6 रनों के भीतर भारतीय टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की पोल एक बार फिर खुलकर सामने आ गई।

करुण नायर से इंडियन फैन्स को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह अपने कल के स्कोर में सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। मुश्किल में फंसी टीम को संभालने की जगह वॉशिंगटन सुंदर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट तोहफे के तौर पर देकर आउट हो गए। इसके बाद तो मानो पतझड़ की तरफ भारतीय बैटिंग ऑर्डर तहस-नहस हो गया।

---विज्ञापन---

खुल गई भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल

टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 204 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाए थे। दूसरे दिन करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करने उतरे। करुण ने दिन की पहली ही गेंद पर चौका जमाया और हर किसी को लगा कि वह बड़ी पारी खेलेंगे। हालांकि, 57 के स्कोर पर वह जोश टंग की गेंद पर विकेटों के सामने पाए गए। करुण ने रिव्यू भी लिया, लेकिन वह भी बर्बाद चला गया। करुण के आउट होने के ठीक चार गेंद बाद ही वॉशिंगटन सुंदर भी खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए।

सिराज को तो गस एटिंकसन ने संभलने तक का मौका नहीं दिया और बिना खाता खोले चलता कर दिया। प्रसिद्ध कृष्णा सिर्फ एक ही गेंद खेल पाए और अगली ही बॉल उनके बल्ले का किनारा लेकर कीपर के दस्तानों में समां गई। करुण जब आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 218 था और देखते ही देखते 224 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ढेर हो गई। भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों की यह कहानी बड़ी पुरानी है। इससे पहले भी कई मौके पर टीम का लोअर ऑर्डर दबाव में इसी तरह से बिखर चुका है।

एटकिंसन ने बरपाया कहर

अपने होम ग्राउंड पर इंग्लैंड टीम में वापसी करने वाले एटकिंसन भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। एटकिंसन ने अपने 21.4 ओवर के स्पेल में भारतीय बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला। इंग्लिश गेंदबाज ने सिर्फ 33 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले। एटकिंसन ने यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर को आउट करने के साथ ही शुभमन गिल को अपनी बेहतरीन डायरेक्ट थ्रो पर पवेलियन की राह दिखाई।

First published on: Aug 01, 2025 05:46 PM

संबंधित खबरें