TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

T20 WC 2024: रोहित-विराट में अभी भी दम! पूर्व कप्तान का दावा, टी20 वर्ल्ड कप खेलने के हकदार दोनों दिग्गज

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह मिलने को लेकर लगातार अटकलें लग रही हैं।

t20 World cup 2024 rohit sharma captain Jay Shah Statement Virat Kohli Role (Image- X)
T20 World Cup 2024: भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए किसी भी वक्त ऐलान हो सकता है। उसी बीच चर्चा टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भी जारी है। सबसे ज्यादा अटकलें लग रही हैं टीम इंडिया के दो बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों के खेलने को लेकर कई सवाल-जवाब हो रहे हैं। उसी बीच एक पूर्व कप्तान ने दावा किया है कि, यह दोनों दिग्गज टी20 वर्ल्ड कप खेलने के हकदार हैं। पूर्व कप्तान का बड़ा दावा दरअसल हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन की। उन्हें लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में अभी भी दम बाकी है। हालांकि, उनका कहना गलत नहीं है, क्योंकि इन दोनों बड़े खिलाड़ियों के आंकड़े इस बात के गवाह हैं। पीटरसन ने इसको लेकर कहा कि, 'रोहित और विराट की जगह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हर हाल में बनती है। ये दोनों भारतीय क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं और आपको इन दोनों को इज्जत देनी होगी।' वर्ल्ड कप 2023 में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। आंकड़े नीचे आप तस्वीर में देख सकते हैं। यह भी पढ़ें:- T20 WC 2024: वनडे के बाद टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हुई ये टीम, यूगांडा ने क्वालीफाई कर रचा इतिहास [caption id="attachment_465906" align="alignnone" ] Rohit Sharma And Virat Kohli World Cup 2023 Stats[/caption]

6 मुकाबले बाकी

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले और खेलने हैं। तीन मैचों की सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होनी है 10 दिसंबर से। उसके बाद जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज खेलेगी। हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल होगा जहां खिलाड़ियों को टी20 की भरपूर प्रैक्टिस मिलेगी। लेकिन देखना यह होगा कि इन छह टी20 इंटरनेशनल से दूर रहने के बाद भी क्या किसी खिलाड़ी की अचानक वर्ल्ड कप में एंट्री हो जाएगी। यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘Jai Shri Ram…अब घर जाने का समय है,’ टी20 सीरीज के बीच ग्लेन मैक्सवेल ने शेयर किया खास पोस्ट [caption id="attachment_465914" align="alignnone" ] Rohit Sharma And Virat Kohli T20 World Cup Records[/caption]

20 टीमें लेंगी हिस्सा

जून में वेस्टइंडीज व यूएसए की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। गुरुवार को यूगांडा इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर 20वीं टीम बनी। इस टूर्नामेंट में पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप की टॉप दो टीमें क्वॉर्टरफाइनल यानी सुपर 8 में जगह बनाएंगी। इसके बाद यहां से नॉकआउट स्टेज की शुरुआत होगी। फिर चार टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। सेमीफाइनल की दो विजेता टीमें 30 जून 2024 को फाइनल मुकाबला खेलेंगी। अभी इस टूर्नामेंट का शेड्यूल और वेन्यू आना बाकी है।


Topics: