IND vs Oman: एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड का टिकट टीम इंडिया को पहले ही मिल चुका है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के विजय रथ पर सवार है. यूएई और फिर पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद अब टीम की अगली भिड़ंत ओमान के साथ अबू धाबी में होनी है. कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए हैं.
वहीं, बैटिंग में अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्या का बल्ला खूब चला है. इस बीच, ओमान के खिलाफ मैच से पहले सुनील गावस्कर ने प्लेइंग 11 को लेकर कैप्टन सूर्यकुमार को अहम सलाह दी है. गावस्कर का कहना है कि बुमराह को इस मैच में आराम देना चाहिए.
गावस्कर ने दी कप्तान सूर्या को सलाह
सुनील गावस्कर ने सोनी नेटवर्क के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाना चाहिए. उन्हें यहां तक कि सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ भी रेस्ट मिलना चाहिए ताकि वह 28 सितंबर को होने वाले बडे़ मैच के लिए पूरी तरह से फिट रहें. बुमराह को ओमान के खिलाफ तो आराम दिया ही जाना चाहिए.” पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को अपना बैटिंग ऑर्डर बदलते हुए संजू और तिलक को बैटिंग करने का मौका दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: सोनी लिव को भूल जाइए! फ्री में ऐसे देख सकेंगे IND vs PAK मैच की LIVE स्ट्रीमिंग, जानें डिटेल्स
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि भारतीय टीम को ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए और ओपनिंग जोड़ी से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए. हालांकि, नंबर तीन की पोजीशन से कप्तान सूर्या खुद को ड्रॉप करके थोड़ा नीचे बैटिंग करने आना चाहिए और तिलक-संजू को बल्लेबाजी करने का मौका देना चाहिए. इससे बैटर्स को सुपर 4 राउंड में होने वाले मैचों से पहले अच्छी प्रैक्टिस मिलेगी. गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों को अब तैयार करने की जरूरत है.”
जबरदस्त फॉर्म में टीम इंडिया
टीम इंडिया अब तक खेले दोनों ही मैचों में कमाल की फॉर्म में दिखाई दी है. कुलदीप यादव 2 मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती भी बेहतरीन लय में नजर आए हैं. बुमराह का जादू भी अब तक सिर चढ़कर बोला है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025, IND vs OMAN Live Streaming: कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे ये मैच, जानें संभावित प्लेइंग 11
बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से खासा प्रभावित किया है. वहीं, सूर्यकुमार यादव भी अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल कर चुके हैं. यूएई को 9 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी.