Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IND vs NZ: सेमीफाइनल में भी छाया सारा तेंदुलकर का जादू, शुभमन गिल के चौकों-छक्कों पर रिएक्शन वायरल

Sara Tendulkar-Shubman Gill IND vs NZ Semifinal: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में सेमीफाइनल खेल रही है। सारा तेंदुलकर एक बार फिर स्टैंड में नजर आईं।

Sara Tendulkar Reaches Wankhede IND vs NZ Semifinal Shubman Gill Hits Fifty World Cup 2023 Viral Video
Sara Tendulkar, IND vs NZ Semifinal: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। रोहित ने 29 गेंदों पर 47 रन ठोके और उसके बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला। पर शुभमन गिल जैसे-जैसे चौके-छक्के लगा रहे थे वैसे ही कैमरामैन का पूरा फोकस सारा तेंदुलकर के ऊपर जा रहा था। इससे पहले भी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कई बार सारा तेंदुलकर चर्चा में रही थीं।

कैमरामैन का फोकस सारा पर...

पुणे में जब भारत और बांग्लादेश का मुकाबला हुआ था, उसके बाद मुंबई के वानखेड़े में जब भारत और श्रीलंका की भिड़ंत हुई, दोनों ही मैचों में सारा तेंदुलकर मौजूद थीं। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस ने भी सारा...सारा...जैसे कई नारे लगाए और शुभमन गिल को चिढ़ाया था। एक बार फिर से जब मौका सेमीफाइनल का था तो वानखेड़े में सारा...सारा की गूंज मची। शुभमन जैसे गेंद बाउंड्री को पार पहुंचा रहे थे, वैसे कैमरामैन का पूरा फोकस सारा तेंदुलकर की तरफ जा रहा था। यह भी पढ़ें:- IND vs NZ: रोहित शर्मा का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब वर्ल्ड कप में बनाया छक्कों का विश्व कीर्तिमान

शुभमन के लिए सारा शुभ!

सारा भी शुभमन के शॉट्स पर तालियां बजाती नजर आईं। इसके बाद सोशल मीडिया पर फिर से एक चर्चा होने लगी। इससे पहले भी सारा जब बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच देखने आई थीं शुभमन ने फिफ्टी प्लस की शानदार पारियां खेली थीं। अब एक बार फिर जब सेमीफाइनल में सारा पहुंची तो न्यूजीलैंड के खिलाफ भी गिल का बल्ला बोला और उन्होंने पचास का आंकड़ा पार कर लिया। गिल और रोहित ने भारत के लिए पहले विकेट की 71 रनों की पार्टनरशिप की। गिल का इस वर्ल्ड कप में यह चौथा पचासा भी था। यह भी पढ़ें:- IND vs NZ: सेमीफाइनल में उतरते ही विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर से भी निकले आगे

सोशल मीडिया पर हलचल

दरअसल इस वर्ल्ड कप में जब-जब सारा मैदान पर आईं तो उनके और शुभमन गिल के चर्चे फिर से शुरू हो गए। पिछले कुछ महीनों से इस पर विराम लगा हुआ था। टूर्नामेंट के दौरान शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को एक इवेंट से भी जियो प्लाजा से आगे-पीछे निकलते देखा गया था। यहां से चर्चाएं तेज  हैं कि दोनों के बीच क्या कुछ फिर से खिचड़ी पक रही है। हालांकि, दोनों ने कभी भी इसको लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं बोला है। बस यह फैंस के द्वारा बनाई गई बातें ही हैं। पर फैंस भी क्या करें, अब हो भी कुछ ऐसा ही रहा है। इसी टूर्नामेंट में सारा पुणे में जिस शख्स के साथ थीं वह शुभमन गिल के दोस्त भी थे। फिर यूएई के भी क्रिकेटर ने दोनों के रिलेशन पर कंफर्मेंसन दिया था।


Topics:

---विज्ञापन---