TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Riyan Parag ने क्यों दिया ऐसा रिएक्शन, जो मच गया बवाल? सामने आया पूरा सच

Riyan Parag Viral  Video: रियान पराग ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल किया और 7 पचासे लगाए। लेकिन वह अपने रिएक्शन के लिए ट्रोल हो गए।

Riyan Parag Viral Reaction SMAT 2023 (Image Credit- Twitter Video Screengrab)
Riyan Parag Reaction Viral  Video: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अपने बल्ले से धूम मचाते हुए रियान पराग ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। लेकिन अपनी लगातार सातवीं फिफ्टी लगाने के बाद उनका जो रिएक्शन था वो अब सोशल मीडिया पर कंट्रोवर्सी क्रिएट कर रहा है। अपने उस रिएक्शन के लिए रियान पराग ट्रोल भी किए जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में रियान पराग ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से धूम मचाई। इसके बाद उनकी वाहवाही भी हो रही थी। लेकिन उनके एक रिएक्शन ने इन सभी अच्छी बातों पर पानी फेर दिया है। अब सोशल मीडिया पर रियान को खूब सुनाया जा रहा है।

क्या था रियान पराग के रिएक्शन का मतलब?

रियान पराग का जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसे देखने से जो लग रहा है वह इशारों-इशारों में यह कह रहे हैं कि, 'यहां मेरे आसपास जितने भी खिलाड़ी हैं वह मेरे लेवल के नहीं हैं। इनका लेवल मेरे से कम है। मेरा लेवल काफी ऊपर है।' इस वीडियो पर अब असम के कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग को ट्रोल किया जा रहा है। इसको लेकर जहां कुछ लोग रियान को ट्रोल कर रहे वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने एक कमेंटेटर को जवाब दिया है। यह भी पढ़ें:- Riyan Parag का बल्ला उगल रहा आग; वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद भी कर दिया कमाल, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

क्या है पूरा मामला?

एक्स पर एक पोस्ट सामने आया जिसमें एक यूजर ने लिखा कि, रियान पराग ने एक कमेंटेटर को जवाब दिया है। इस पोस्ट में लिखा था कि, कमेंटेटर ने बंगाल और असम के क्रिकेटरों की तुलना में आपत्तिजनक बयान दिया था। कमेंटेटर ने असम के पूर्व खिलाड़ियों को बंगाल के खिलाड़ियों की तुलना में सेकंड क्लास सिटिजन बताया था। जिसके जवाब में रियान पराग ने ऐसा किया। उस यूजर ने भारतीय क्रिकेटर के इस रिएक्शन को सही ठहराया। यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: स्टार खिलाड़ी चोट के कारण बाहर, एक साल में दूसरी बार हुई इंजरी

SMAT में रियान पराग का जलवा

रियान पराग ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के आठ मैचों में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है। उन्होंने बल्ले से जहां आठ पारियों में 490 रन सात अर्धशतकों के साथ ठोके हैं। वहीं उन्होंने गेंद से भी कमाल किया है और वह 11 विकेट ले चुके हैं। उनका यह अद्भुत फॉर्म संकेत है कि वह अपने इस प्रदर्शन से टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाने लगे हैं। उन्होंने इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और इमर्जिंग एशिया कप में भी कमाल का प्रदर्शन किया था।


Topics:

---विज्ञापन---