TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

रिंकू सिंह ने धोनी को दिया सफलता का श्रेय, बताया ‘माही भाई’ ने दी थी ये खास सलाह; Watch Video

MS Dhoni Guides Rinku Singh: भारतीय टीम को रिंकू सिंह के रूप में एक नया फिनिशर मिल गया है। अब रिंकू ने खुद अपनी सफलता का राज बताया है।

Rinku Singh Tells Reason Behind Success As Finisher MS Dhoni Advice During IPL
MS Dhoni Guides Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ सालों से टैलेंट की भरमार देखने को मिली है। उसी बीच अलीगढ़ के छोटे से गांव से एक ऐसा लड़का आया जो आईपीएल तो लंबे समय से खेल रहा था, लेकिन असली पहचान उसे आईपीएल 2023 से मिली। उस होनहार खिलाड़ी का नाम है रिंकू सिंह, जिन्होंने आईपीएल के एक मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम केकेआर को जीत दिलाई थी। उसके बाद लगातार इस खिलाड़ी का जलवा दिखा और अब इंडियन टीम के लिए भी रिंकू एक शानदार फिनिशर बनते जा रहे हैं।

रिंकू की सफलता का राज हैं धोनी

कहते हैं ना पूत के पांव पालने में नजर आ जाते हैं, वैसा ही रिंकू के साथ देखने को मिल रहा है। भारत के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके रिंकू सिंह ने बनाए जरूर महज 97 रन हैं लेकिन उनके इन रनों का एक-एक रन भारत के काम आया है। ऐसा ही कुछ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को विशाखापट्टनम में खेले गए टी20 मुकाबले में भी दिखा। रिंकू ने भले ही 14 गेंदों पर सिर्फ 22 रन ही बनाए हैं लेकिन उनकी यह नाबाद पारी जीत का अहम हिस्सा रही। इस जीत के बाद रिंकू का एक इंटरव्यू वीडियो भी बीसीसीआई टीवी पर आया। इसमें रिंकू अपनी फिनिशर की भूमिका पर मिलने वाली सफलता का श्रेय धोनी को देते नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: SKY, रिंकू और किशन नहीं, एक गेंदबाज का था जीत में अहम रोल; कप्तान ने भी मानी बात

माही भाई की सलाह आई रिंकू के काम

इस वीडियो में रिंकू बताते नजर आ रहे हैं मैच फिनिश करते वक्त वह काफी कूल और शांत दिखते हैं। इसको लेकर उन्होंने बताया कि,'बस थोड़ा एक बार दो बार माही भाई से बात हुई थी तो उनसे पूछा था कि आप लास्ट के ओवरों में क्या करते हो। तो उन्होंने कहा कि, आप जितना Calm (शांत) रहोगे और सीधे देखोगे उतना अच्छा है। उसके बाद से मैं एकदम शांत रहता हूं ज्यादा ध्यान नहीं देता।' यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया; सूर्यकुमार यादव ने धोया, रिंकू सिंह ने दिलाई जीत

रिंकू सिंह का कमाल

आईपीएल 2023 में कमाल करने के बाद रिंकू सिंह की टीम इंडिया में एंट्री हुई है। वह टी20 इंटरनेशनल ही फिलहाल खेल रहे हैं। हालांकि, उन्होंने रन बहुत नहीं बनाए हैं और 38 रन ही उनका बेस्ट स्कोर है। लेकिन रिंकू सिंह बतौर फिनिशर कई मौकों पर जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं। रिंकू सिंह ने अपनी काबिलियत को साबित भी किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में ही


Topics:

---विज्ञापन---