TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

निकाला नहीं, खुद छोड़ा… BPL से हटाए जाने की अफवाहों पर रिद्धिमा पाठक ने तोड़ी चुप्पी, किया सनसनीखेज दावा

Ridhima Pathak Statement: मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश और भारत के बीच खेल जगत में विवाद शुरू हो गया है. बांग्लादेश ने भारत आकर वर्ल्ड कप खेलने से मना कर दिया. खबर आ रही थी कि रिद्धिमा पाठक को बांग्लादेश प्रीमियर लीग से हटा दिया गया है. अब रिद्धिमा ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है.

रिद्धिमा पाठक ने किया बड़ा दावा

Ridhima Pathak Statement: भारत और बांग्लादेश के बीच खेल जगत में तनाव बढ़ता जा रहा है. कुछ समय पहले खबर सामने आ रही थी कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय एंकर रिद्धिमा पाठक को BPL से हटाने का फैसला किया है. ये निर्णय क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया. अब रिद्धिमा पाठक ने उन्हें निकाले जाने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि उन्हें हटाया नहीं गया था, बल्कि उन्होंने खुद ही बांग्लादेश प्रीमियर लीग को अलविदा कह दिया.

रिद्धिमा पाठक ने किया सनसनीखेज दावा

भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए बताया उन्हें BPL से नहीं हटाया गया है. उन्होंने अपने देश को सबसे आगे रखते हुए खुद बांग्लादेश प्रीमियर लीग होस्ट करने से इनकार कर दिया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'पिछले कुछ घंटों में ये अफवाहें सामने आ रही हैं कि मुझे BPL से निकाला गया. ये सत्य नहीं है. मैंने निजी तौर पर खुद हटने का फैसला किया. मेरे लिए अपना देश सबसे पहले आता है.'

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, 'मैं क्रिकेट का खेल के रूप में सम्मान करती हूं. मुझे सालों से इस खेल के साथ सम्मान और ईमानदारी से काम करने का मौका मिला है. ये चीज नहीं बदलेगी. मैं इस खेल की अखंडता, सम्मान और भावना के लिए खड़ी रहूंगी. उन सभी लोगों को धन्यवाद, जो सपोर्ट के लिए सामने आए. आपका मैसेज मेरे लिए काफी मायने रखता है. क्रिकेट सच्चाई का हकदार है. मेरी तरफ से और कोई कमेंट नहीं आएगा.'

---विज्ञापन---

आप नीचे रिद्धिमा पाठक की पोस्ट देख सकते हैं:

ये भी पढ़ें:- IPL से निकाले जाने के बाद मुस्तफिजुर रहमान ने थामा पाकिस्तान का हाथ, करोड़ों नहीं, कौड़ियों में लगेगी बोली!

मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाए जाने के बाद शुरू हुआ विवाद

मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से निकाल दिया गया. BCCI के आदेश के बाद KKR ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद भारत आकर टी20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया और सुरक्षा को असली कारण बताया. बांग्लादेश सरकार ने IPL के प्रसारण को अपने देश से बैन कर दिया. अब खबर आ रही है कि ICC ने बांग्लादेश को भारत में ही अपने लीग स्टेज के मैच खेलने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें:- 22 साल के RCB प्लेयर का एशेज में धमाका, गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर जड़ा करियर का पहला टेस्ट शतक


Topics:

---विज्ञापन---