Smriti Mandhana: वनडे महिला विश्व कप 2025 में स्मृति मंधाना ने कमाल का प्रदर्शन किया था और भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी थीं. भारत ने वर्ल्ड कप जीता था और इसके बाद स्मृति मंधाना ने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल से शादी करने का फैसला किया. 23 नवंबर को दोनों की शादी है. इस दौरान शादी समारोह के दौरान खुशी का माहौल कुछ देर के लिए धुंधला पड़ गया. एनडीटीवी के मुताबिक, शादी में मौजूद एक शख्स को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद खुशी का माहौल थोड़ी देर के लिए गम में बदल गया.
मौके पर पहुंची एम्बुलेंस
पलाश और मंधाना की शादी महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली है. शादी में करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाया गया है. हालांकि समारोह के दौरान शामिल एक व्यक्ति को हल्का दिल का दौरा पड़ने के बाद एक एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की हालत थोड़ी गंभीर है और सांगली के सर्वहित अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. हालांकि इस शख्स की अभी पहचान नहीं हुई है. फिलहाल परिवार की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
पिछले कुछ दिनों में, पलाश और मंधाना की शादी से पहले की रस्मों के कई वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: लो आ गई डेट, इस दिन होगा इंडिया के वनडे और T20 टीम का ऐलान! पूरी हो गई सारी तैयारी
साल 2019 से शुरू हुई थी लव स्टोरी
पलाश और मंधाना की लव स्टोरी साल 2019 से शुरू हुई थी. दोनों की मुलाकात मुंबई में हुई थी, तब दोनों एक-दूसरे के दोस्त बने थे. हालांकि, बदलते समय के साथ दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया. मंधाना ने इसके बाद क्रिकेट की दुनिया में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं और पलाश संगीतकार के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ाने लगे. दोनों ने चुपचाप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया. फिर 5 साल बाद यानी साल 2024 में मंधाना और पलाश ने अपने रिश्ते की जानकारी दुनिया के साथ साझा की. अब दोनों जीवनसाथी बनने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले कप्तान बने संजू सैमसन, बड़े टूर्नामेंट के लिए हुआ टीम का ऐलान










