Mayank Agarwal Critical Condition Drinks Poisonous Water:भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल को लेकर मंगलवार 30 जनवरी की शाम एक बड़ी जानकारी सामने आई है। टीम इंडिया के इस बल्लेबाज को अचानक फ्लाइट से उतारकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। मयंक त्रिपुरा के खिलाफ रणजी मैच खेलने के बाद अपनी कर्नाटक की टीम के साथ अगरतला से सूरत जा रहे थे। अचानक वहां सीट पर रखे पानी को पी लिया। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत फ्लाइट से उतारकर अस्पताल ले जाया गया। अब इस मामले पर त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने क्रिकेटर की नाजुक हालत के बारे में भी बताया।
क्या मयंक अग्रवाल ने पी लिया 'जहर'?
भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने जब सीट पर पहुंचते ही वहां रखी बोतल से पानी पीया तो उसके बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनके मुंह में जलन होने लगी। उनके गले में भी दिक्कत हुई। इसके बाद शुरुआती रिपोर्ट में यह बताया गया कि उन्होंने शायद जो पानी पीया था उसमें कोई जहरीला पदार्थ था। इसके बाद त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिशन के वर्किंग सचिव बासुदेब चक्रवर्ती ने इसको लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि क्रिकेटर के पूरे मुंह पर सूजन आ गई और वह बोल भी नहीं पा रहे थे।
देखें एसोसिएशन के अधिकारी ने क्या कहा?
सचिव ने बताया,'मुझे फोन कॉल आया कि मयंक अग्रवाल को इमरजेंसी में एडमिट करवाया गया है। उन्होंने अपनी सीट पर रखी बॉटल से पानी पीया और उसके बाद उनका मुंह जलने लगा और गले में दिक्कत हुई। शायद वो पानी एसिडिक था, उसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वह खतरे से बाहर हैं लेकिन उनका चेहरा सूज गया है और वह बोल भी नहीं पा रहे थे।' क्रिकबज ने बताया कि उन्हें बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा सकता है। वहीं अन्य जानकारी के मुताबिक वह मौजूदा रणजी ट्रॉफी का अगला मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे। वह कर्नाटक की टीम के कप्तान हैं और शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने चार मैचों में दो शतक भी लगाए।