TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

RCB और विराट कोहली के फैंस को मिली नई ‘लाइफलाइन’, IPL 2026 से पहले आ गई गुड न्यूज

RCB Match Not Shift Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और विराट कोहली के सभी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. पहले बताया जा रहा था कि IPL 2026 के मैच बेंगलुरु में नहीं होंगे लेकिन अब कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने फैंस को गुड न्यूज दी. उन्होंने ऐलान कर दिया कि RCB के मैच बेंगलुरु में ही होंगे.

RCB और विराट फैंस के लिए खुशखबरी

RCB Match Not Shift Bengaluru: RCB और विराट कोहली के फैंस इस बात से चिंतित थे कि IPL के मैच अब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं होंगे. IPL 2025 के बाद RCB की जीत का सेलिब्रेशन इस स्टेडियम में मनाया गया था. उम्मीद से ज्यादा फैंस के जमा होने के कारण भगदड़ मच गई और कई लोगों ने जान गंवाई. इसी वजह से खूब बवाल हुआ और वुमेंस वर्ल्ड कप के मैचों को भी यहां से शिफ्ट कर दिया गया. बताया जा रहा था कि IPL 2026 के मैच भी शायद इस स्टेडियम में नहीं होंगे. हालांकि, अब कर्नाटक सरकार के एक मंत्री ने फैंस को गुड न्यूज दे दी है.

IPL 2026 से पहले फैंस के लिए खुश होने का मौका

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बताया कि IPL के मैच बेंगलुरु से शिफ्ट नहीं किए जाएंगे. उन्होंने बताया, 'हम ये पूरी तरह तय करेंगे कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं हो. आगे से सभी इवेंट KSCA स्टेडियम में होंगे, जिससे बेंगलुरु का प्राइड बना रहे. हम चीजें सही तरह से और कानूनी बातों का ध्यान रखकर करेंगे. हमारा ध्यान क्राउड को सही तरह से मैनेज करने पर होगा. इसके साथ ही हम एक अलग स्टेडियम बनाएंगे.'

---विज्ञापन---

शिवकुमार ने आगे कहा, 'बेंगलुरु में जो हादसा हुआ था, उसके बाद IPL को कहीं और शिफ्ट करने की बात हुई थी. हालांकि, अभी IPL शिफ्ट नहीं होगा. इसका आयोजन हम यही कराएंगे. ये कर्नाटक का सम्मान है और हम इसका बचाव करेंगे. जो कुछ करने की जरूरत होगी, हम तय करेंगे कि वो हो.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ट्रॉफी उठाते ही कप्तान केएल राहुल ने दिखाया बड़ा दिल, जीत के असली हकदार को दिया खास ‘तोहफा’

RCB अपने घर में ही खेलेगी IPL

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और विराट कोहली के सभी फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. कई सारे फैंस निराश थे कि अगर बेंगलुरु में मैच नहीं हुए, तो वो होमक्राउड वाली फीलिंग नहीं आएगी. बता दें कि कर्नाटक सरकार ने एक बिल पास किया है, जिसके तहत बेंगलुरु के सूर्य सिटी, बोम्मासैंड्रा में नया स्टेडियम बनेगा. इसमें 80,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होने वाली है और कुछ अन्य खेलों के लिए जगह बनाएगी जाएगी. अगस्त 2025 में ये ऐलान हुआ था.

ये भी पढ़ें:- स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी हुई कैंसिल, वर्ल्ड कप विनर ने सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी


Topics:

---विज्ञापन---