IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर से लौटने के बाद टीम इंडिया को अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका की मेजबानी करनी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होना है. किन प्लेयर्स पर सिलेक्टर्स भरोसा दिखाएंगे और किन पर गाज गिरेगी यह देखना दिलचस्प होगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हर फॉर्मेट में टीम इंडिया बदली हुई नजर आ सकती है. कुछ स्टार प्लेयर्स पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उनका सिलेक्शन पक्का माना जा रहा है. आइए आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जिनकी वापसी तय है.
हार्दिक पांड्या
एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल होने वाले हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. हार्दिक ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और वह अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं. हार्दिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज में बल्ले और गेंद से धमाल मचाते हुए दिख सकते हैं. हार्दिक इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में तीन गलतियां पड़ी टीम इंडिया को भारी, गंभीर-सूर्या का फैसला बना हार की वजह!
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, रणजी ट्रॉफी 2025 में शमी ने धांसू प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. शमी अब तक 15 विकेट निकाल चुके हैं. शमी की फिटनेस भी बेहतरीन नजर आई है. ऐसे में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज या फिर वनडे में मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में इन 6 खिलाड़ियों ने डुबाई टीम इंडिया की लुटिया! घटिया प्रदर्शन से तोड़ा फैन्स का दिल!
ऋषभ पंत
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होने वाले ऋषभ पंत भी अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. पंत साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ इंडिया-ए की कप्तानी कर रही है. माना जा रहा है टेस्ट सीरीज में पंत बतौर विकेटकीपर खेलते हुए नजर आएंगे. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में पंत का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में कमाल का रहा है.


 
 










