South Africa Defeated Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट मैच का समापन हो गया है. टीम इंडिया के लिए जीत की राह बेहद आसान लग रही थी और वो मैच में आगे नजर आ रहे थे. हालांकि, 124 रनों के लक्ष्य का भी टीम इंडिया पीछा नहीं कर पाई. कप्तान टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत के हीरो साबित हुए. 30 रन से साउथ अफ्रीका ने ईडन गार्डन्स में जीत दर्ज कर ली और टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार को शायद ही कोई भूल पाएगा.
साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को थमाई करारी हार
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 159 रन पर ही वो ऑलआउट हो गए. जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. जवाब में भारतीय टीम भी कुछ खास नहीं कर पाई और 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पिच पर गेंदबाजों को जबरदस्त सपोर्ट मिला और बल्लेबाजी बिल्कुल आसान नहीं थी. पहली पारी के दौरान शुभमन गिल चोटिल हो गए और उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा. टीम इंडिया इसके बावजूद जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी. दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम जल्दी आउट हो जाती लेकिन टेम्बा बावुमा की अर्धशतकीय पारी ने चीजें बदल गई.
उन्हें कॉर्बिन बॉश का बढ़िया तरह से सपोर्ट मिला. इसी के दम पर साउथ अफ्रीकी 153 रन बना पाई. भारत के पास 124 रन का लक्ष्य था और बल्लेबाजी बिल्कुल आसान नहीं रहने वाली थी. यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. वॉशिंगटन सुंदर ने 31 बनाए और अक्षर पटेल ने भी 26 रन की पारी खेली. हालांकि, 93 रन पर भारतीय टीम ऑलआउट हो गई और साउथ अफ्रीका ने 30 रन से जीत दर्ज की. साइमन हार्मर ने 4, मार्को यानसेन ने 2 और केशव महाराज ने 2 विकेट झटके.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: स्टंप्स के दो टुकड़े कर DSP सिराज ने मचाई सनसनी, दंग रह गया साउथ अफ्रीकी खेमा! देखें VIDEO
टीम इंडिया से मिले अपमान का टेम्बा बावुमा ने लिया बदला
साउथ अफ्रीका 15 साल बाद भारत में कोई टेस्ट मैच जीत पाई है और इसका बड़ा कारण टेम्बा बावुमा हैं. पहली पारी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने टेम्बा के कद का मजाक बनाते हुए उन्हें बैना बोला था. बावुमा ने इसका बदला लिया और दूसरी पारी में महत्वपूर्ण 55 रन बनाए. वो एकमात्र खिलाड़ी रहे, जो 50 का आंकड़ा पार करने में सफल हुए. इसके अलावा जब अक्षर पटेल बड़े शॉट्स लगा रहे थे, तब टेम्बा ने उनका मुश्किल कैच पकड़कर मैच को अपनी झोली में डाल दिया. उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया का काम तमाम कर दिया.
Temba Bavuma as a Test captain:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 16, 2025
Matches – 11.
Won – 10.
Draw – 1.
Lost – 0.
BAVUMA AURA FARMING AS SKIPPER. 🥶 pic.twitter.com/ws83B8WyTz
ये भी पढ़ें:- 42 गेंद पर बनाए 144 रन, फिर भी पड़ गई वैभव सूर्यवंशी को ‘डांट’, BCCI ने खुद जारी किया वीडियो










