Ruturaj Gaikwad Return ODI Team: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर 2025 से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. इसके लिए BCCI ने टीम इंडिया की 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर हैं और केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे. वनडे टीम में ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हो चुकी है. पिछले कुछ समय से वो घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे थे और इसी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है.
ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इंडिया में वापसी
ऋतुराज गायकवाड़ ने अक्टूबर 2022 में टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 6 वनडे मैचों में हिस्सा लिया लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. 19 दिसंबर 2023 को वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार वनडे खेलते हुए नजर आए. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. साउथ अफ्रीका A के खिलाफ हालिया सीरीज में ऋतुराज ने तीन मैचों में 210 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा. इसी वजह से उन्हें भारत की वनडे टीम में जगह मिल गई.
ऋतुराज के वनडे स्टैट्स
- मैच: 6
- पारी: 6
- रन: 115
- औसत: 19.16
- सर्वाधिक स्कोर: 71
- स्ट्राइक रेट: 73.24
- अर्धशतक: 1
- शतक: 0
🚨 FINALLY RUTURAJ IS BACK 🚨
— Aravind (@TVFP2) November 23, 2025
– Ruturaj Gaikwad Added In ODI Squad Vs SA 💙🥵 pic.twitter.com/vSYFYNMFQ1
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान
ऋषभ पंत और तिलक वर्मा की भी हुई वापसी
ऋषभ पंत और तिलक वर्मा भी काफी समय से भारत की वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे. अब इन दोनों प्लेयर्स को भी स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. इसी वजह से पंत, तिलक और ऋतुराज को मौका मिला है. वो अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाज बने दूसरे दिन ‘गले की फांस’, बैकफुट पर टीम इंडिया










