Jasprit Bumrah-Temba Bavuma: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में अपने बयान के कारण विवादों के घेरे में आ गए थे. उन्होंने साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को बौना बोल दिया था और इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई थी. मैच खत्म होने के बाद अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जसप्रीत बुमराह और टेम्बा बावुमा के बीच लंबी बातचीत हो रही है. दावा किया जा रहा है कि जसप्रीत ने यहां टेम्बा से अपने कमेंट के लिए माफी मांग ली.
जसप्रीत बुमराह ने टेम्बा बावुमा को दी सफाई?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैच के पहले दिन जसप्रीत बुमराह का कमेंट काफी विवादों में आया था. ऋषभ पंत से DRS को लेकर बात करते हुए बुमराह ने टेम्बा बावुमा को बौना बोल दिया था. इसी वजह से विवाद खड़ा हुआ. अब सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका की जीत के बाद टेम्बा से माफी मांग ली. वीडियो में देखा जा सकता है कि जसप्रीत, बावुमा के कंधे पर हाथ रखकर उनसे बात कर रहे हैं. उन्होंने इसके बाद टेम्बा से हाथ मिलाया और चले गए. ऐसा लग रहा है कि बुमराह अपने विवादित कमेंट के लिए टेम्बा से सॉरी बोल रहे हैं और सफाई दे रहे हैं.
आप नीचे ये वायरल वीडियो देख सकते हैं:
It seems that Bumrah has apologized to Bavuma!
Bavuma has led his team to a victory in India after 15 years! 🫡 #IndvsSA #bumrah #tembaBavuma pic.twitter.com/jzXAqr53nZ---विज्ञापन---— Manav Yadav (@ManavLive) November 16, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ईडन टेस्ट में ‘शर्मनाक’ हार पर भड़के कोच गौतम गंभीर, टीम इंडिया की सरेआम लगा दी क्लास
टेम्बा बावुमा बने साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो
साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल कर दिया. जब टीम पिछड़ रही थी, तब बावुमा ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने कॉर्बिन बॉश के साथ मिलकर 44 रन की अहम साझेदारी की. इसी का फायदा अफ्रीकी टीम को मिला और उन्होंने 124 रन का लक्ष्य भारत के सामने रख दिया.
टेम्बा बावुमा ने फील्डिंग करते हुए उस समय अक्षर पटेल का मुश्किल कैच पकड़ा, जब वो खतरनाक नजर आ रहे थे और उन्होंने ओवर में 16 रन बना दिए थे. टीम इंडिया 93 रन पर ऑलआउट हो गई और 15 साल बाद साउथ अफ्रीका ने भारत में टेस्ट मैच जीत लिया.
TEMBA BAVUMA AS A TEST CAPTAIN:
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 16, 2025
Won, Won, Won, Draw, Won, Won, Won, Won, Won, Won, Won 🤯 pic.twitter.com/CsmGdGuH31
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टीम इंडिया ने ‘बौना’ बोलकर जिसका किया अपमान, उसी ने कर दिया काम तमाम, मिली शर्मनाक हार










