TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IND vs NZ: ‘न्यूजीलैंड एक अच्छा देश, यहां क्रिकेट खेलने का’…हार्दिक पांड्या ने बताई दिल की बात…

NZ vs IND: न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाला पहली टी 20 मैच खराब मौसम और बारिश के चलते रद्द हो गया है। यह मुकाबला वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन यहां लगातार बारिश होने से मैच को रद्द करना पड़ा। बारिश की वजह से मैच धुलने से हार्दिक पांड्या निराश […]

Hardik Pandya Salman Butt
NZ vs IND: न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाला पहली टी 20 मैच खराब मौसम और बारिश के चलते रद्द हो गया है। यह मुकाबला वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन यहां लगातार बारिश होने से मैच को रद्द करना पड़ा। बारिश की वजह से मैच धुलने से हार्दिक पांड्या निराश हैं। भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा 'कि सभी खिलाड़ी मैच खेलने के लिए काफी उत्साहित थे, न्यूजीलैंड एक अच्छा देश है और यहां क्रिकेट खेलने का अपना ही मजा है। लेकिन बारिश के बारे में हम कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि कई खिलाड़ी तो हम से पहले ही यहां पहुंच गए थे।' अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: युजवेंद्र चहल को क्यों नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह? दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा  

सभी खिलाड़ियों को अपने रोल के बारे में पता है- हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने कहा कि 'हम चाहते हैं कि यहां मौजूद खिलाड़ियों को अपनी भूमिका पता हो। जो खिलाड़ी पहले से टीम में हैं, उन्हें पहले से अपने रोल के बारे में पता है। टी20 विश्व कप पीछे छूट गया है, निराशा रहेगी लेकिन अब नई शुरुआत है। आप पीछे जाकर जो हो गया उसे बदल नहीं सकते। अभी पढ़ें ‘पाकिस्तान टीम में मेरी जगह…,’ सरफराज के बेटे की लेग स्पिन देख शादाब खान को लगा डर!

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज शेड्यूल (india vs new zealand t20 series schedule)

पहला टी 20- 18 नवंबर दूसरी टी 20- 20 नवंबर तीसरी टी 20- 22 नवंबर अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---