IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम भले ही हार गई हो, लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सभी का दिल जीत लिया है। जडेजा ने अंत तक खड़े रहकर टीम इंडिया की उम्मीदें भी जिंदा रखी थी। 61 रन बनाकर रवींद्र जडेजा एक छोर पर खड़े ही रह गए। 22 रनों से मिली इस हार के बाद भी जडेजा ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो चुके रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी है।
रवींद्र जडेजा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में रवींद्र जडेजा बल्ले से तहलका मचा रहे हैं। उन्होंने लगातार 4 पारियों में 50+ स्कोर बनाया है। ऐसा करने वाले वो तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इंग्लिश सरजमीं पर लगातार 5 पारियों में 50+ स्कोर सौरव गांगुली ने बनाया है। वहीं ऋषभ पंत ने भी ये कारनामा किया हुआ है। पंत ने भी लगातार 4 पारियों में 50+ स्कोर बनाया है। इसके अलावा जडेजा ने 93 सालों का रिकॉर्ड दोहरा दिया है। इससे पहले वीनू मांकड़ ने 1932 में लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पचासा जड़ा है। अब जडेजा ने इस रिकॉर्ड को दोहरा दिया है।
Today Jadeja Completed 7000 Intl runs
7000 runs + 600 Wickets in Intl
---विज्ञापन---Kapil Dev
Shaun Pollock
Shakib Al Hasan
Ravindra jadeja*#ENGvIND— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) July 14, 2025
दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए जडेजा
इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 4 खिलाड़ियों ने ही 7 हजार रन और 600 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें रवींद्र जडेजा के अलावा कपिल देव, शॉन पोलक और शाकिब अल हसन का नाम शामिल है। जडेजा का अगला लक्ष्य अब 8 हजार रन पूरे करना है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 हजार और 600 विकेट सिर्फ शाकिब अल हसन के नाम दर्ज है। जडेजा इस लिस्ट में भी एंट्री करना चाहेंगे। जिस अंदाज में फिलहाल जडेजा खेल रहे हैं, वो अगले 2 मैचों में भी बड़ा स्कोर बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WI vs AUS: मिचेल स्टार्क ने अपने 100वें टेस्ट में मचाया तहलका, जमैका में लगा दी रिकॉर्ड की लाइन