IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बल्ले से इस मुकाबले में केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जमके तो वहीं गेंद के साथ मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में सुपरस्टार जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करके इतिहास रच दिया है। वहीं उनके साथी मोहम्मद सिराज ने भी दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव को पीछे छोड़ दिया।
जसप्रीत बुमराह ने रच दिया इतिहास
इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट की दुनिया में सेना देश बोला जाता है। इन देशों में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है। ऐसे में सभी तेज गेंदबाजों से यहां पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होती है। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सेना देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज है। बुमराह ने खबर लिखे जाने तक 221 विकेट अपने नाम किए हैं। पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम दर्ज था। कुंबले ने कुल 219 विकेट हासिल किए थे। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किया था।
𝗕𝗨𝗠𝗥𝗔𝗛 𝗖𝗟𝗔𝗜𝗠𝗦 𝗡𝗢.𝟭 𝗦𝗣𝗢𝗧 🔥
He’s now past Anil Kumble’s 219 wickets in SENA, will Jasprit Bumrah be India’s first to pick 250 wickets in those conditions?😏 pic.twitter.com/8fiuF9twwY
---विज्ञापन---— Cricket.com (@weRcricket) July 13, 2025
मोहम्मद सिराज निकले कपिल देव से आगे
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अब तक सेना देशों में 218 विकेट अपने नाम किया है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अब तक सिराज ने कुल 4 विकेट झटके हैं। जवागल श्रीनाथ के नाम सेना देशों में 212 विकेट थे। वहीं दिग्गज कपिल देव ने 211 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह अभी और विकेट अपने नाम कर सकते हैं। ऐसे में सिराज के पास अनिल कुंबले का भी रिकॉर्ड तोड़ने का अभी भी मौका है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन दिखा शानदार नजारा, दिग्गज मिताली राज को मिला बड़ा सम्मान