IND vs AUS: मेलबर्न में बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन ने टीम इंडिया की लुटिया डुबा डाली. सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. ना तो कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला चला और ना ही गिल, संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे.
टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर का हाल इस कदर बेहाल रहा कि पूरी टीम सिर्फ 125 रन बनाकर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को हंसते-खेलते हुए सिर्फ 13.2 ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान सूर्यकुमार और हेड कोच गौतम गंभीर की तीन गलतियां भारतीय टीम पर भारी पड़ गई.
संजू को प्रमोट करने की क्या थी जरूरत?
एशिया कप में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन को दूसरे टी-20 मुकाबले में अचानक से नंबर तीन पर उतार दिया गया. संजू कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. अब सवाल यह है कि अगर नंबर तीन पर किसी को प्रमोशन मिलना चाहिए था तो वो तिलक वर्मा हो सकते थे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में इन 6 खिलाड़ियों ने डुबाई टीम इंडिया की लुटिया! घटिया प्रदर्शन से तोड़ा फैन्स का दिल!
तिलक ने इस नंबर पर मौका मिलने पर हर बार दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है. खुद कप्तान स्काई ने पिछले मैच में इस पोजीशन पर धांसू प्रदर्शन किया था. जबरदस्ती का प्रयोग भारतीय टीम को मेलबर्न में काफी भारी पड़ गया.
शिवम दुबे से ऊपर क्यों आए हर्षित?
टीम इंडिया ने जब अक्षर पटेल के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवाया, तो हर्षित राणा को मैदान पर आता देख हर कोई हैरान रह गया. हर्षित को बैटिंग ऑर्डर में शिवम दुबे से ऊपर भेजने का फैसला हर किसी की समझ से परे नजर आया. हर्षित ने 35 रन तो बनाए, लेकिन वह 33 गेंदें खेल गए. हर्षित के पवेलियन लौटने के बाद जब शिवम दुबे क्रीज पर उतरे, तो उनके पास बड़े शॉट्स खेलने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था और वह सिर्फ 4 रन ही बनाकर आउट हो गए.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: अभिषेक के 68, तो 9 बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए 57 रन, ऐसे कैसे डिफेंड होगा टी-20 चैंपियन का ताज?
अर्शदीप को ना खिलाना पड़ा भारी
कैनबरा के बाद मेलबर्न में भी टीम मैनेजमेंट ने अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 से बाहर रखा और यह फैसला भारतीय टीम पर काफी भारी पड़ा. बल्लेबाजी क्रम में गहराई रखने की खातिर हर्षित को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई. मगर गेंदबाजी में हर्षित ने अपने 2 ओवर में ही 27 रन लुटाए. टी-20 फॉर्मेट में अर्शदीप भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं इसके बावजूद भी उन्हें लगातार दूसरे मैच में प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया.










