ICC Suspended Akhilesh Reddy: USA के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के क्रिकेटर अखिलेश रेड्डी पर फिक्सिंग की कोशिश करने के आरोप लगे हैं. ICC ने उन्हें तीन एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने के लिए सस्पेंड कर दिया है. अब वो क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले हैं. अबू धाबी टी10 लीग में चीटिंग करने की कोशिश उनपर भारी पड़ी है और ICC ने अब उन्हें कड़ी सजा सुनाई है. इससे उनका क्रिकेट करियर मुश्किल में आ गया है. जब तक उनपर लगे आरोप गलत साबित नहीं होते, तब तक शायद उनकी क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं होगी.
बुरे फंसे भारतीय मूल के अखिलेश रेड्डी
अबू धाबी टी10 टूर्नामेंट में अखिलेश रेड्डी एस्पीन स्टैलियन्स टीम का हिस्सा हैं और वो अब तक दो मैचों का हिस्सा बने हैं. ICC ने एंटी करप्शन कोड के तहत उन्हें सस्पेंड किया है. आर्टिकल 2.1.1 के तहत अगर कोई मैच को फिक्स करने या जानबूझकर नतीजे में छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है, तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाता है.
आरोप ये भी है कि उन्होंने एक अन्य टीममेट को भी चीटिंग करने के लिए मनाने की कोशिश की थी. आर्टिकल 2.4.7 के अनुसार डाटा और मैसेज डिलीट करने की कोशिश करके जांच को भांग किया गया है. इन आरोपों के चलते उन्हें सस्पेंड किया गया. खुद पर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए उनके पास 14 दिन हैं.
USA cricketer Bodugum Akhilesh Reddy has been charged with three violations of the ICC Anti-Corruption Code.
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 21, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL से बाहर होंगे श्रेयस अय्यर? चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की भी टेंशन, टूटेगा टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना!
USA के लिए कुछ महीनों पहले किया था डेब्यू
अखिलेश रेड्डी ने हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेला था लेकिन वो यूनाइटेड स्टेट्स शिफ्ट हो गए. 2025 में ही 25 साल के अखिलेश ने USA के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. इस ऑफ ब्रेक गेंदबाज ने USA के लिए चार अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और इसमें सिर्फ एक ही विकेट झटक पाए. उन्होंने मेजर क्रिकेट लीग और अबू धाबी टी10 लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. हालांकि, अब सस्पेंशन के कारण उनके करियर पर तलवार लटक चुकी है.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: दूसरे टेस्ट के लिए ICC ने तोड़ा सालों पुराना नियम, इस कारण पहली बार जल्दी हो रहा टी ब्रेक










