Harbhajan Asia Cup: एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होना है। माना जा रहा है कि भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को हो सकता है। एशिया कप का फॉर्मेट टी-20 वाला है ऐसे में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।
इस बीच, पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। भज्जी ने अपनी टीम में संजू सैमसन को जगह ना देते हुए हर किसी को चौंका डाला है। वहीं, उन्होंने रिंकू सिंह को भी बाहर रखा है।
भज्जी ने चुनी टीम
हरभजन सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। भज्जी ने ओपनर के तौर पर अपनी टीम में यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा को चुना है। अभिषेक इस समय टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं।
वहीं, यशस्वी का रिकॉर्ड भी इस फॉर्मेट में काफी दमदार रहा है। हरभजन ने शुभमन गिल को भी अपनी टीम में रखा है। सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालते हुए दिखेंगे, तो भज्जी ने श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह दी है।
संजू सैमसन बाहर
हरभजन ने संजू सैमसन को अपनी टीम में जगह नहीं दी है। भज्जी ने कीपर के तौर पर केएल राहुल को अपनी पसंद बताया है। पूर्व ऑफ स्पिनर का कहना है कि वह अपनी टीम में राहुल या पंत में से किसी एक को विकेटकीपर के तौर पर रखना चाहेंगे। हालांकि, पंत अभी चोटिल हैं और उनका एशिया कप में खेलना काफी मुश्किल है।
4 ऑलराउंडर को दी जगह
हरभजन ने अपनी टीम में चार ऑलराउंडर को रखा है। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रियान पराग और वॉशिंगटन सुंदर पर भज्जी ने भरोसा दिखाया है। अक्षर ने पिछले कुछ समय में कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं, हार्दिक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं।
3 तेज गेंदबाजों पर जताया भरोसा
हरभजन ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के रूप में तीन तेज गेंदबाजों को अपनी टीम में रखा है। भज्जी ने स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अक्षर, सुंदर के साथ कुलदीप यादव के कंधों पर सौंपी है।
हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई एशिया कप 2025 की टीम
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमरा यादव, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, रियान पराग, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।