---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025: ‘देश के आगे क्रिकेट बहुत छोटी चीज…’ IND vs PAK मैच को लेकर सामने आया हरभजन का सनसनीखेज बयान

IND vs PAK Harbhajan: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत को लेकर हरभजन सिंह का सनसनीखेज बयान सामने आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Aug 15, 2025 07:40
IND vs PAK

IND vs PAK Harbhajan: एशिया कप 2025 की उल्टी शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से यूएई की धरती पर 8 टीमों के बीच जोरदार घमासान होना है। हालांकि, हर किसी की निगाहें 14 सितंबर की तारीख पर टिकी हुई हैं। इसी तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है।

मगर बड़ा सवाल यह है कि क्या इंडियन प्लेयर्स पड़ोसी मुल्क के खिलाफ खेलने के लिए राजी होंगे? वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से साफतौर पर इनकार कर दिया था। इस बीच, एशिया कप में इंडिया बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर हरभजन सिंह का सनसनीखेज बयान सामने आया है।

---विज्ञापन---

भज्जी का सनसनीखेज बयान

हरभजन सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए भारतीय प्लेयर्स को पाकिस्तान का बायकॉट करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “जो दोनों देशों में टेंशन और तकरार है वो जब तक ठीक नहीं होती हमें क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। यह मेरा मानना है। यह बहुत छोटी और मामूली बात है। देश के आगे क्रिकेट बहुत छोटी चीज है। हमारे देश के वो जवान जो सरहद पर खड़े हैं उनकी फैमिली जो कई बार उनको देख तक नहीं पाती हैं, उनकी शहादत हो जाती है वो घर वापस नहीं लौट पाते हैं। वो इतना बड़ा त्याग हमारे लिए करते हैं।”

‘देश के आगे क्रिकेट बहुत छोटी चीज’

भज्जी ने आगे कहा, “ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को बायकॉट करना तो काफी छोटी चीज है। हम क्या एक क्रिकेट मैच नहीं छोड़ सकते? यह बहुत ही छोटी चीज है। हमारी सरकार का भी यही नारा है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं। यह बात बिल्कुल ठीक है। यह तो नहीं हो सकता है कि सरहद पर लड़ाई हो, तनाव हो और हम क्रिकेट खेले जाएं। देश सबसे पहले आता है।” गौरतलब है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में भज्जी भी उन प्लेयर्स में शामिल थे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 15, 2025 07:40 AM

संबंधित खबरें