Pujara Rahane: भारत की टेस्ट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दिलीप ट्रॉफी के लिए चुनी गई वेस्ट जोन की टीम में पुजारा-रहाणे को जगह नहीं दी गई है। इन दोनों ही स्टार बल्लेबाजों को नजरअंदाज कर दिया गया है। वेस्ट जोन की कमान शार्दुल ठाकुर के हाथों में सौंपी गई है। घरेलू टूर्नामेंट से भी इग्नोर किए जाने के बाद पुजारा और रहाणे के इंटरनेशनल करियर पर भी अब सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था, जबकि रहाणे भी इसी साल टीम इंडिया की जर्सी में आखिरी बार नजर आए थे।
पुजारा-रहाणे का कटा पत्ता
नेशनल टीम से बाहर चल रहे पुजारा और रहाणे को अब दिलीप ट्रॉफी के स्क्वॉड में भी जगह नहीं मिली है। वेस्ट जोन के लिए चुनी गई टीम में पुजारा-रहाणे को शामिल नहीं किया गया है। घरेलू टूर्नामेंट से भी नजरअंदाज किए जाने के बाद टीम इंडिया के इन दो दिग्गज बल्लेबाजों के इंटरनेशनल करियर पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
Ajinkya Rahane & Cheteshwar Pujara have been ignored for the West Zone squad.
— Ganesh 🇮🇳 (@GaneshVerse) August 1, 2025
💔 Deserved better.#Rahane #Pujara #DuleepTrophy pic.twitter.com/ZSwRNWCGoc
पुजारा इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं। वहीं, रहाणे अपने यूट्यूब चैनल पर फोकस कर रहे हैं। हालांकि, रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में यह दोनों बल्लेबाज खेलते हुए नजर आए थे। दिलीप ट्रॉफी इस बार फिर से जोनल फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस बार कुल छह टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
शार्दुल के हाथों में कमान
वेस्ट जोन की कमान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के हाथों में सौंपी गई है। वेस्ट जोन की टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है। यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाजों को टीम में जगह दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस अय्यर का सिलेक्शन एशिया कप के लिए भारतीय टीम में हो सकता है और इसी वजह से उन्हें टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है। गेंदबाजी में तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी, तनुश कोटियान को रखा गया है।