TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

BBL 2023: 23 साल के बल्लेबाज ने खड़े-खड़े जड़ दिया शानदार छक्का, आपने देखा क्या?

BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग खेली जा रही है। इस लीग में मेलबर्न स्टार्स की टीम के सलामी बल्लेबाज Thomas Rogers ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है। रविवार को उन्होंने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ भी महज 20 गेंद में 41 रन ठोक डाले। इस दौरान रोजर्स ने 4 […]

Thomas Rogers hit a brilliant six in the Big Bash League
BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग खेली जा रही है। इस लीग में मेलबर्न स्टार्स की टीम के सलामी बल्लेबाज Thomas Rogers ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है। रविवार को उन्होंने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ भी महज 20 गेंद में 41 रन ठोक डाले। इस दौरान रोजर्स ने 4 चौके और 3 छक्के उड़ाए। हालांकि उनकी टीम को हार नसीब हुई। 23 साल के थोमस रोजर्स ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में एक तेज गेंदबाज माइकल नेसर की गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से एक खतरनाक छक्का लगाया, जिस पर फैंस झूम उठे। इस शाट में रोजर्स ने कमाल की टाइमिंग के साथ ताकत का नजारा भी पेश किया।

थोमस रोजर्स ने खड़े-खड़े ठोका तूफानी छक्का

दरअसल, तेज गेंदबाज माइकल नेसर अपनी टीम की तरफ से तीसरा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पांचवी गेंद उन्होंने गुड लेंथ फेंकी थी, जिस पर 23 साल के थोमस रोजर्स ने खड़े-खड़े हवाई फायर किया और और गेंद को स्टैंड में डिपाजिट किया। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और पढ़िए -IPL 2023: सफेद दाढ़ी में एमएस धोनी का न्यू लुक वायरल, फैंस बोले- फायर है…

बिग बैश लीग के 51वें मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो बिग बैश लीग का 51वां मैच ब्रिसबेन हीट बनाम मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया है। इस मुकाबले में ब्रिसबेन हीट ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसा पर 188 रन बनाए थे। टीम के लिए पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सैम हेन ने 73, जबकि छठवें नंबर पर आए जिमी पेयर्सन ने 57 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान उस्मान ख्वाजा ने 24 रनों का योगदान दिया। और पढ़िए -BBL 2023: कहर बरपाती आई और सीधा स्टंप में घुस गई खतरनाक गेंद, बहुत दूर जाकर गिरी बेल्स, देखें

4 रनों से हार गई मेलबर्न स्टार्स की टीम

189 रनों के टारगेट के जवाब में मेलबर्न स्टार्स 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 184 रन ही बना पाई और 4 रनों से मैच हार गई। मेलबर्न के लिए अंत में मार्कस स्टोयनिस और हिलटोन कॉर्टराइट ने 36 और 33 रनों की पारी खेली और अंत तक डटे रहे, लेकिन जीत नहीं दिला सके। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---