TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

IPL 2026 ऑक्शन से पहले आंद्रे रसेल ने क्यों किया रिटायरमेंट का ऐलान? खुद बताया असली कारण

Andre Russell on Reason IPL Retirement: KKR ने IPL 2026 ऑक्शन से पहले आंद्रे रसेल को रिलीज किया. इसके बाद उन्होंने IPL से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया और कई लोग ये जानकर हैरान थे. अब आंद्रे रसेल ने बताया कि उन्होंने अचानक से संन्यास लेने का फैसला क्यों किया, जबकि वो 3-4 साल तक और IPL खेल सकते थे.

आंद्रे रसेल ने बताया IPL रिटायरमेंट का कारण

Andre Russell on Reason IPL Retirement: IPL 2026 ऑक्शन से पहले आंद्रे रसेल ने रिटायरमेंट का ऐलान किया. KKR ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया और फैंस उन्हें नीलामी का हिस्सा बनते हुए देखना चाहते थे. हालांकि, IPL ऑक्शन से दो हफ्ते पहले ही रसेल ने IPL से रिटायर होने का ऐलान कर दिया. कई लोगों को इसके पीछे का असली कारण समझ नहीं आ रहा था और अब रसेल ने अपने संन्यास के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया.

आंद्रे रसेल क्यों हुए IPL से रिटायर?

आंद्रे रसेल ने क्रिकबज को इंटरव्यू दिया और इसी बीच IPL से रिटायरमेंट को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वो KKR के साथ ही अपना करियर खत्म करना चाहते थे. रसेल ने कहा कि वो उस समय रिटायर होना चाहते थे, जब वो अपने करियर के टॉप पर हो. उन्होंने कहा, 'उसैन बोल्ट या एबी डिविलियर्स की तरह. दोनों ने अपने करियर के टॉप पर संन्यास लेने का फैसला किया और लोग सोच रहे थे कि ऐसे क्यों किया? जब मैंने फैसला किया, तो मुझे महसूस हुआ कि मेरे लिए ये सही रहेगा.'

---विज्ञापन---

रसेल ने आगे कहा, 'मैं एकदम से गायब नहीं होना चाहता और अपनी लिगेसी छोड़ना चाहता हूं. मुझे लगता है कि उस समय रिटायर होना सबसे अच्छा होता है, जब लोग सवाल पूछते हैं कि आपने ऐसा क्यों किया; बजाय इसके कि लोग बोले, आपको तो 3-4 साल पहले संन्यास लेना चाहिए था.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- क्या रोहित-विराट ने नहीं किया साउथ अफ्रीकी कोच से Handshake? सामने आई वायरल VIDEO की सच्चाई

पावर कोच के रूप में क्या होगा आंद्रे रसेल का रोल?

आंद्रे रसेल अब IPL से रिटायर होने के बाद KKR के पावर कोच के रूप में नजर आएंगे. उन्होंने कहा, 'मैं इस रोल को अच्छे से निभाना चाहूंगा. मैं क्रिकेट से काफी साल से जुड़ा हूं. हमारे पास अभिषेक नायर, शेन वॉटसन, टिम साउदी और डीजे ब्रावो हैं. मैं अपना काम करने में खुश रहूंगा. मैं खिलाड़ियों की मदद करूंगा और मेरे पास ये करने का अनुभव है. ईमानदारी से बताऊं, तो मैंने मिस्टर वेंकी मैसूर से इस रोल के बारे में पहली बार सुना था और उन्होंने बताया था कि मेरे लिए ये सबसे बेस्ट रहेगा. मैं जिस तरह से गेंद, बल्ले और फील्डिंग में एनर्जी दिखाता हूं, मेरे लिए पावर कोच नाम सही है.'

ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा की टी20 क्रिकेट में वापसी? टीम इंडिया नहीं, मुंबई के लिए इस टूर्नामेंट में बिखेरेंगे जलवा!


Topics:

---विज्ञापन---