Christy Coventry: इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन के नए अध्यक्ष की घोषणा 20 मार्च को की गई। ग्रीस के कोस्टा नवारिनो में हुई 144वीं आईओसी बैठक में जिम्बाब्वे की खेल मंत्री और दो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता क्रिस्टी कोवेंट्री को नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया। बैठक के दौरान 7 उम्मीदवारों के बीच मतदान हुआ, जिसमें क्रिस्टी कोवेंट्री को अगले 8 वर्षों के कार्यकाल के लिए इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बनीं ओलंपिक कमेटी की 10वीं और पहली महिला अध्यक्ष
क्रिस्टी कोवेंट्री इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन (IOC) की 10वीं अध्यक्ष बनने जा रही हैं। खास बात यह है कि वह इस पद पर चुनी जाने वाली पहली महिला हैं। क्रिस्टी कोवेंट्री मौजूदा आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक की जगह लेंगी, जिन्होंने 2013 में पहली बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी और 2021 में दोबारा चुने गए थे। यह भी पहली बार है जब अफ्रीका से किसी सदस्य को आईओसी अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। क्रिस्टी कोवेंट्री 23 जून से आधिकारिक रूप से अपना कार्यभार संभालेंगी। वहीं, थॉमस बाक अपने कार्यकाल की समाप्ति के बाद इस्तीफा देकर मानद अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे।
KIRSTY COVENTRY HACE HISTORIA: ES ELEGIDA COMO PRESIDENTA DEL COI 🇿🇼
¡Panam Sports felicita a la exnadadora y medallista olímpica Kirsty Coventry por convertirse en la primera mujer y la primera africana en liderar esta prestigiosa organización. 🌍✨ pic.twitter.com/fmxcRW5uln
---विज्ञापन---— Panam Sports (@PanamSports) March 20, 2025
क्रिस्टी कोवेंट्री की पहली बड़ी चुनौती
साल 2026 में मिलानो कॉर्टिना में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का उद्घाटन अब 11 महीने से भी कम समय में होने वाला है। यह आयोजन क्रिस्टी कोवेंट्री के लिए उनके अध्यक्ष पद की पहली बड़ी चुनौती साबित होगा।
क्रिस्टी कोवेंट्री ने पांच अलग-अलग ओलंपिक में हिस्सा लिया है, जिनमें 2000 सिडनी ओलंपिक से लेकर 2016 रियो ओलंपिक तक शामिल हैं। वह एक स्वीमिंग एथलीट रही हैं और ओलंपिक में कुल 7 पदक जीत चुकी हैं, जिनमें 2 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक शामिल हैं।
अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने के बाद, क्रिस्टी कोवेंट्री ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं आप सभी को गौरवान्वित करूंगी और उम्मीद है कि आप अपने निर्णय को लेकर पूरी तरह आश्वस्त होंगे। हमें मिलकर आगे बढ़ना होगा और साथ काम करना होगा।