---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: 6 मैच हारने के बाद CSK को चाहिए ‘भगवान’ का साथ, ऐसा करने पर ही मिलेगा प्लेऑफ का टिकट

CSK Playoff Scenario: चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही सीएसके की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चली है।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 21, 2025 11:18
Chennai super kings

CSK Playoff Scenario: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चली है। सीएसके ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ दो में जीत नसीब हुई है। वहीं, 6 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। एमएस धोनी के फिर से कप्तानी संभालने के बाद भी चेन्नई की किस्मत पलटती हुई दिखाई नहीं दी है। सीएसके को अब अगर प्लेऑफ का टिकट चाहिए, तो टीम को धांसू प्रदर्शन के साथ-साथ भगवान का भी साथ चाहिए होगा। आइए आपको बताते हैं अंतिम चार में जगह बनाने के लिए चेन्नई को अब क्या करना होगा।

कैसे मिलेगा चेन्नई को प्लेऑफ का टिकट?

चेन्नई सुपर किंग्स के 8 मैच खेलने के बाद अभी कुल 4 पॉइंट हैं और वह टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। सीएसके को इस सीजन अब 6 मैच और खेलने हैं। अब अगर माही की सेना को प्लेऑफ का टिकट हासिल करना है, तो टीम को बचे हुए सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। चेन्नई अगर अगले 6 मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रहती है, तो टीम के कुल 16 पॉइट हो जाएंगे और इस स्थिति में टीम अंतिम चार में पहुंच जाएगी। हालांकि, लगातार छह मैचों में जीत के लिए चेन्नई को बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही विभाग में लाजवाब खेल दिखाना होगा, जो इस सीजन अब तक दिखाई नहीं दिया है।

---विज्ञापन---

5 मैचों में मिली जीत तो फंस माही की सेना

चेन्नई सुपर किंग्स अब अगले छह मैचों में से 5 मुकाबले जीतने में सफल रहती है, तो सीएसके को बाकी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। 5 मैच जीतने के बाद चेन्नई के कुल 14 पॉइंट हो जाएंगे, लेकिन इस स्थिति में टीम को डायरेक्ट प्लेऑफ का टिकट नहीं मिल पाएगा। इसके साथ ही नेट रनरेट का रोल भी अहम हो जाएगा। पिछले सीजन भी चेन्नई की कहानी कुछ इसी तरह से फंसी थी और आरसीबी अंतिम चार का टिकट ले उड़ी थी। कुछ मिलाकर कहानी यह है कि सीएसके को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो टीम को अगले 6 मैचों में से कम से कम 5 में जीत दर्ज करनी होगी।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 21, 2025 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें