---विज्ञापन---

खेल

‘अगर रोहित संघर्ष कर रहे हैं लेकिन…’,युवराज सिंह ने भारतीय कप्तान की फॉर्म को लेकर कही ये बात

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर काफी ज्यादा सवाल उठ रहे है। इसी बीच युवराज सिंह ने उनकी फॉर्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Feb 21, 2025 19:52

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। इस मैच में टीम इंडिया जीत हासिल करके सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करनी चाहेगी। वहीं, इस मैच में सभी की निगाह रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी हुई है। इसी बीच युवराज सिंह ने रोहित शर्मा का समर्थन किया है। हिटमैन का संघर्ष करते हुए भी रन बनाना विरोधियों के लिए खतरनाक हो सकता है।

रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात

जियो हॉटस्टार के ‘ग्रेटेस्ट राइवलरी रिटर्न्स’ पर बोलते हुए युवराज ने रोहित के बारे में कहा कि उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि रोहित फॉर्म में हैं या आउट ऑफ फॉर्म। वनडे क्रिकेट में वह विराट कोहली के साथ बल्लेबाज के तौर पर भारत के सबसे बड़े मैच विजेता रहे हैं। अगर रोहित संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन फिर भी रन बना रहे हैं, तो यह विपक्ष के लिए खतरनाक है। अगर वह फॉर्म में हैं तो वह 60 गेंदों में शतक बना सकते हैं।”

---विज्ञापन---

 

उन्होंने आगे कहा,”यही उनकी खूबी है, एक बार जब वह चल पड़ते हैं, तो वह सिर्फ चौके नहीं छक्के भी मारते हैं। वह शॉर्ट बॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। अगर कोई 145-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है, तो भी रोहित उसे आसानी से हुक करने की क्षमता रखते हैं। उनका स्ट्राइक रेट हमेशा 120-140 के बीच रहता है और अपने दिन पर वह अकेले ही आपको गेम जिता सकते हैं।”

पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा रहा है रोहित का प्रदर्शन

पाकिस्तान के खिलाफ 19 वनडे में रोहित ने 51.35 की औसत और 92.38 की औसत से 873 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 21, 2025 07:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें